big breaking Rudrapur: पूर्व विधायक Rajkumar thukral ne Di Safai, ‘विधायकजी’ ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा !✍️ Ashok Gulati editor in chief से एक्सक्लूसिव बातचीत

खबर शेयर करें -

‘ विगत 3 सालों से मैंने अनिल शर्मा, मीना शर्मा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, , मेरी आवाज नहीं, बल्कि विधायक के चेला विकास सागर की आवाज है ”…

गौरतलब कि आज दो बार के विधायक रह चुके राजकुमार ठुकराल द्वारा हो रही ऑडियो वायरल खबर से सनसनी फैल गई है , इसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष उत्तराखंड वरिष्ठ महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मीना शर्मा के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज ठुकराल का पुतला भी जलाया गया । इस गंभीर ममले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी, उन्होंने कहा कि चुनाव निकट आते ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र शुरू हो गया है, उन्होंने कहा कि आज से 5 साल पूर्व गगन ज्योति के पास गाय का मांस जब मिला था ,मैंने अनिल शर्मा, मियां बीबी को जमकर हड़काया था, उन्होंने ही षड्यंत्र रचकर यह रचना कि, उनको लग रहा था कि मैं कांग्रेस मैं आ रहा हूं, उन्होंने कू ट रचना करके यह खेल किया , उन्होंने अपने आवाज से स्पष्ट रूप से बकवास बताया उन्होंने कहा विकास सागर की है, जिसने पहले भी कई ऑडियो मेरी फर्जी जारी की थी, यह शिव अरोड़ा विधायक का चेला है, इनको शक था कि ठुकराल कहीं कांग्रेस में ना आ जाए, मीना शर्मा को आगे लाकर कू ट रचना रची , यह सब मिले हुए हैं, मुझे बदनाम करने के लिए सब एक साथ हो गए हैं, मेरे साथ में मेरा भगवान है, वही न्याय करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad