
काशीपुर पत्रकार प्रेस परिषद[ इंडिया] राष्ट्रीय अध्यक्ष कल शुक्रवार को काशीपुर में आ रहे हैं उनका जोरदार होगा स्वागत, यह जानकारी देते हुए अशोक गुलाटी कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कल 12:00 बजे लोक निर्माण अतिथि गृह मैं उनका स्वागत किया जाएगा, 1:00 तक सदस्यों का परिचय कराया जाएगा, 2:00 बजे तक संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी, 2:00 लंच रखा गया है, 2:30 बजे विभिन्न मुद्दों एवं आगामी वर्ष में होने वाले सम्मेलन पर चर्चा होगी, और प्रस्ताव पारित किया जाएगा, 4:00 बैठक संपन्न होगी। इस बैठक में पदाधिकारी को ही आमंत्रित किया गया है।

























































