बागेश्वर : ✍️अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ/ रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट / जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को मंडल सेरा का दौरा किया। वृक्ष प्रेमी के नाम से विख्यात किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों से तैयार की गई देवकी लघु वाटिका का अवलोकन किया। डीएम ने वाटिका में उगाए जा रहें विभिन्न प्रकार की औषधीय एवं गुणकारी पौधों एवं …..
‘मंडल सेरा’ में स्थित में वृक्ष प्रेमी के नाम से विख्यात किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों से तैयार की गई देवकी लघु वाटिका की जानकारी लेते- हुए’….








”पेड़ों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके इस अभिनव प्रयासों की जिलाधिकारी ने सराहना की”!

पेड़ों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके इस अभिनव प्रयासों की सराहना की। डीएम ने कहा कि वाटिका में अनेक गुणकारी व औषधीय पौध देखने को मिले। इससे अन्य को भी प्रेरणा लेकर औषधीय एवं प्राकृतिक वनस्पतियों के ……

सरंक्षण करने और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक बाजार में इस प्रकार के औषधीय पौधों की महत्ता बढ़ेगी। किसान मेडिसिन एवं एरोमैटिक प्लांट के क्षेत्र में भी काम करें। इससे सीधे किसानों को लाभ मिलेगा और आर्थिकी मजबूत होगी।इस दौरान एसडीएम मोनिका सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

























































