रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर में ग्राम पैगा निवासी मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह से जुड़े प्रकरण में पुलिस की घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष सहित दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि चौकी पैगा पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर उपनिरीक्षक नापु कुंदन सिंह रौतेला, थानाध्यक्ष कोतवाली आईटीआई, तथा उपनिरीक्षक नापु प्रकाश बिष्ट, कोतवाली आईटीआई, के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। लाइन हाजिर किए गए कर्मियों में उपनिरीक्षक एवं चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, आरक्षी 327 नापु भूपेंद्र सिंह, आरक्षी 690 नापु दिनेश तिवारी, मुख्य आरक्षी 154 नापु शेखर बनकोटी, आरक्षी 501 नापु सुरेश चंद्र, आरक्षी 392 नापु योगेश चौधरी, आरक्षी 60 नापु राजेंद्र गिरी, आरक्षी 298 नापु दीपक प्रसाद तथा आरक्षी 159 नापु संजय कुमार शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि मृतक सुखवंत सिंह से जुड़े इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का भरोसा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की विभागीय जांच आगे बढ़ाई जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगीl