ब्रेकिंग: नैनीताल पुलिस के “ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक” का दिखने लगा असर!थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 49 नशीले इंजेक्शनो सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार@

खबर शेयर करें -

नैनीताल स्टाफ रिपोर्टर श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा 10 दिवसीय *”Operation Narco strike-Nainital against drugs” अभियान प्रचलित है।* इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय एवं सेवन की रोकथाम हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लाइन नं0-18 पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष एक व्यक्ति को इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास बनभूलपुरा से *37 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 12 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 49 नशे के इंजैक्शन व 09 DISPO VAN SYRINGE 5 ML के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं।*पुलिस पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि मैं नशे का इन्जैक्शन लेता है तथा विगत 02-03 महिनो से नशीले इन्जैक्शन बेचने का काम भी करता है। वह नशे के इन्जैक्शन गफूर बस्ती निवासी एक व्यक्ति से 350/- रू0 प्रति इंजेक्शन से खरीदता है जिसमे सिरीन्ज अलग से मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती हैं।अभि0 के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफ.आई.आर.नंबर 420/21, धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा गफूरबस्ती निवासी नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धारा-29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। *पुलिस टीम में*1 उ0नि0 प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ0नि0 अमरपाल सिहकानि0 ना0पु0दिलशाद अहमदकानि0 मौ0अतहर (थाना वनभूलपुरा) l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad