उधम सिंह नगर (स्टाफ रिपोर्टर )lविगत कई वर्षों से जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी का शासन ने नई नियुक्ति कर दी है जिला पंचायत छुएगा तरक्की के आयाम, ‘ आ गए बी .सी . छिमवाल ” रुद्रपुर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गृह जनपद उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर मे जिला पंचायत मे पिछले डेढ़ वर्ष से रिक्त चल रहे अपर मुख्य अधिकारी के पद के कारण जिला पंचायत के विकास कार्यों का पहिया रुक गया था और कार्यों की व्यवस्था में धीमी गति हो गई थी जिस को लेकर शासन ने बी .सी . छिमवाल को ( डीपीसी )के अंतर्गत पदोन्नति कर रुद्रपुर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पदभार ग्रहण करने के आदेश कर दिए अपनी लोकप्रिय प्रशासनिक छवि के चलते एवं कर्मठता परिश्रमी इमानदार बी .सी . छिमवाल के रुद्रपुर अपर मुख्य अधिकारी बनने पर तमाम प्रशासनिक, विभागीय , राजनैतिक एवं सामाजिक व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है छिमवाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया इससे पूर्व तेज सिंह का पिछले वर्ष स्थानांतरण हो जाने के कारण शासन द्वारा इस पद पर संयुक्त निदेशक को इस पद का प्रभार दे रखा था लेकिन वह उपस्थिति देने में असफल रहे जिस कारण कमलेश बिष्ट को प्रभारी बना दिया गया था और आखिरकार अधिशासी अभियंता के पद कार्यत रहे और वर्तमान में अपर मुख्य अधिकारी के पद के लिए पदोन्नत होकर बी .सी . छिमवाल पदभार ग्रहण करते ही जिला पंचायत के लिए विकास कार्य की गति को धार देने में जुट गए हैं कर्मचारियों में हर्ष की लहर है कर्मचारियों को कहना था जिला पंचायत के राजेश्वर में अभूतपूर्व वृद्धि होगीl