गुरुवार का पंचांग

खबर शेयर करें -

🌞🌹 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक 24 जून 2021
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा रात्रि 12:09 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – ज्येष्ठा सुबह 09:11 तक तत्पश्चात मूल
योग – शुभ सुबह 06:06 तक तत्पश्चात शुक्ल
राहुकाल – दोपहर 02:22 से शाम 04:03 तक
सूर्योदय – 05:59
सूर्यास्त – 19:22
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण – व्रत पूर्णिमा, वट पूर्णिमा, ज्येष्ठ पूर्णिमा, देवस्नान पूर्णिमा, संत कबीरजी जयंती, वटसावित्री व्रत (एक दिवसीय)
💥 विशेष – पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 अनिद्रा से छुटकारा 🌷
👌🏻 १० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |
🙏🏻 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 वर्षा ऋतु विशेष 🌷
अभी वर्षा ऋतु चल रही है | इसे शास्‍त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते है | जठराग्नि दुर्बल होती है | वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं | पित्त संचित होता है | अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है | इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्‍यान रखना चाहिए |
करने योग्य
१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना | हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है । दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा |
२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना |
३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए |
४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पियें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें |
५) वायुप्रकोप से जोडों में दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है | भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है |
६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है | नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्‍यप्रद रहेगा |
७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्‍य के लिए हितकारक है |
८) अश्विनी मुद्रा- श्वांस रोककर योनि संकोच लेना और मन में भगवान का जप करना इस सीज़न की बी‍मारि‍यों को भगाने की एक सुंदर युक्ति है |
न करने योग्य
१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है । फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए |
२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें |
३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें |
४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है ।
५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें | सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।
६) भीगे शरीर न सोयें और रात्रि को स्नान न करें | मासिक धर्म आये तो तुरंत स्नान करके सूखे कपडे से अपने को पींछ लें |
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ
जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm
पंचक अंत
जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am
पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी

5 जुलाई- योगिनी एकादशी

20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष

22 जून: भौम प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत

07 जुलाई: प्रदोष व्रत

21 जुलाई: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार

अमावस्या

जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे – 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे – 08 अगस्त 7:20 बजे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का होगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें आपको उत्तम सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप अपने प्रिय कार्य को सबसे पहले करें। क्योंकि उसके पूरे होने की भरपूर संभावना बनती दिख रही है। परिवार में आज किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्य की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आज आप को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें सुधार हो सकता है। आज आप अपने जीवन के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी पेशा लोगों को आज सरकार द्वारा कोई सम्मान प्राप्त हो सकता है। रात्रि में आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी विवाह या मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपकी सेहत कुछ नरम गरम रह सकती है। आज आपके द्वारा किए गए कार्य को समाज में सराहा जा सकता है, जिससे लोग आपके प्रशंसक करते नजर आएंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए भी कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ वाद विवाद भरा रह सकता है। आज आपकी नौकरी या आपके घर में किसी व्यक्ति से वाद-विवाद पनप सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज आप अपनी कार्यकुशलता से किसी भी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको मानसिक तनाव की अनुभूति हो सकती है। योग व्यायाम करना आज आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको आपके व्यापार में आशातीत सफलता मिलने की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। राजनीति क्षेत्र में भी आज आपको कुछ पद की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है और व्यापार में आज धन लाभ से भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपका कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आज आप आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे, जिससे आपके व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी भी आप पर हावी होंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। आज आपका कोई अपना प्रिय मित्र व रिश्तेदार आपकी गुप्त बातें जानने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आज आपको अपने व्यापार की प्रगति के किसी भी राज को किसी से शेयर नहीं करना है, नहीं तो यह आपके काम बाधा बन सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने आप को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। काफी दिनों से चली आ रही घर परिवार की समस्याएं आज काफी हद तक समाप्त होंगी, जिससे आप काफी हल्का महसूस करेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप और आपके परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए जा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी पेशा जातकों की पदोन्नति का दिन होगा। आज उनके अधिकारी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे और उन्हें कोई बडा औधा सौंप सकते हैं, जिससे उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार कर रहे लोग आज अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से किसी लंबे समय से लटकी हुई डील को फाइनल कर सकते हैं, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। भाई बहनों के साथ यदि रिश्ते में कोई अनबन चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा। प्रेम जीवन के लिए दिन समान्य रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र के सभी झगड़े व झंझटों को अपनी सूझबूझ से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है, मनचाही शिक्षा के क्षेत्र में यदि आज वह कोई कार्य करेंगे, तो उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज किसी सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में यदि किसी पुरानी बात अथवा गुप्त शत्रु के कारण बेचैनी का वातावरण रहेगा, जिससे आपको और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चुस्ती फुर्ती भरा रहेगा। आज आप अपने हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण आप अपने किसी भी कार्य को आगे के लिए नहीं टालेंगे और अपने सभी कार्यों को समय से करने में कामयाब रहेंगे। रात्रि के समय आपकी माता जी की सेहत में कमी आ सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और यदि ऐसा हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर परामर्श अवश्य दें। बाहर के खानपान से परहेज रखने के लिए कहें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपका दिन कुछ खराब रह सकता हैं, कार्य क्षेत्र में भी आज बड़े लाभ के चक्कर में आपको दिनभर भागदौड करनी पड़ेगी, जितने लाभ की उम्मीद आप कर रहे थे, उतना नहीं मिलेगा, जिससे आपको कुछ निराशा हो सकती है। आज आप समाज की भलाई के लिए भी कुछ कार्य करेंगे और लोगों की मदद करने से आज आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक कर रह सकता है। आज आपके ऑफिस का माहौल थोड़ा गर्म रह सकता है, जिसमें आपको अपने स्वभाव में नरमी लानी होगी, नहीं तो वह आपके रिश्ते खराब कर सकते हैं। आज व्यापार में आपको अकस्मात लाभ के सौदे मिलना मुश्किल होगा। विद्यार्थियों को आज योग्यता रखने का अवसर प्राप्त होगा। आज सायंकाल के समय आपका अपनी माताजी से किसी विषय को लेकर वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। व्यापार कर रहे लोगों का कार्यकाल आज ज्यादा अच्छा नहीं चलेगा, फिर भी आज आपके दैनिक खर्चे आसानी से निकल जाएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप सामाजिक भलाई के लिए भी कुछ कार्य करेंगे, उसमें आपको उन लोगों की मदद करने से मानसिक शांति मिलेगी, इसमें आप कुछ भी कर सकते हैं। आज संतान के विवाह संबंधी बात किसी से चल सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिन अति उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में योग्यता विकसित करने से आज आपको लाभ मिलेगा और आय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad