बुधवार का पंचांग

खबर शेयर करें -

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक 23 जून 2021
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी सुबह 06:59 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – अनुराधा सुबह 11:48 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग – साध्य सुबह 10:01 तक तत्पश्चात शुभ
राहुकाल – दोपहर 12:41 से दोपहर 02:22 तक
सूर्योदय – 05:59
सूर्यास्त – 19:22
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी क्षय तिथि
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है (ब्रह्मवैवर्तुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ) 🌷
सोमवार का व्रत…उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए
मंगलवार का व्रत… शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने
बुधवार का व्रत… ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए
गुरुवार का व्रत… बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा…मन की चंचलता दूर करने
शुक्रवार का व्रत… ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष…प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए
शनिवार का व्रत… सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए
रविवार का व्रत… स्वास्थ्य के लिए करते…सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक मन जाता…. व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता…
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 क्षयरोग (टी.बी.) में विशेष हितकारी आँवला 🌷
🍏 क्षयरोग की प्रारम्भिक अवस्था में आँवला बड़ा ही गुणकारी पाया गया है | इसमें क्षयरोग-प्रतिरोधक क्षमता है | आँवला व आँवले से बने पदार्थों, विशेषकर च्यवनप्राश का नियमित सेवन इसमें लाभदायी है |
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु
📝 जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई progress नहीं है …वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा …. और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर ..गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर ..वो तीन पत्ते खा जाएँ ..उसके बाद भोजन करें |इस से….
📝 विद्याप्राप्ति में लाभ होता है,
💰 धन प्राप्ति होती है,
😊 व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |
🙏🏻 और जप ज्यादा करें |
🙏🏻 ** 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ
जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm
पंचक अंत
जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am
पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी

5 जुलाई- योगिनी एकादशी

20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष

22 जून: भौम प्रदोष

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत

07 जुलाई: प्रदोष व्रत

21 जुलाई: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार

अमावस्या

जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे – 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे – 08 अगस्त 7:20 बजे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आयेगा, इसके साथ ही आपका आज का दिन व्यवसाय में किसी विशेष व्यवस्था या बदलाव को करने में बीतेगा, जिससे आपको लाभ अवश्य मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको सावधानी पूर्वक कोई भी निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में यह आपको परेशानी दे सकता है। सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदला-बदला रह सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन बाद में आप सब कुछ समझ जाएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको नए राजदार मिलेंगे, जिनसे आपको लाभ भी अवश्य होगा। यदि आज आप किसी से उधार लेने का सोच रहे हैं, आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के उत्तम भविष्य के लिए आप कुछ योजनाओं में धन संचय कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ होगा। व्यापार में आज आप अपनी पुरानी चल रही योजनाओं में कुछ बदलाव कर सकते हैं, इस सब मे व्यापार को एक नई गति मिलेगी
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपका कुछ विशेष करने में व्यतीत होगा। आज आपके घर परिवार मे तनाव के कारण आपको कुछ चिंता सता सकती है, जिसका असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ेगा, लेकिन आपको इसका ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आपका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य को आज पुरा करने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा। आज रात्रि के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने घर गृहस्ती की कोई वस्तु खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अपने जीवन साथी के साथ आवश्यकता होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में प्रसंता बनी रहेगी। आज आप अपने लंबे समय से फैले हुए कार्यभार को समेटने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपके सहयोगी भी आपकी मदद करते नजर आएंगे। सायंकाल के समय आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कोई रोग परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने सभी कार्यों को भाग्य के भरोसे छोड़ने की वजह निपटाने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो यह सब बाद में आपका सिरदर्द बन सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आज पदोन्नति मिलती दिख रही है। यदि अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया हुआ है, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आपके घर कुछ कोई मित्र या रिश्तेदार कुछ दिन रुकने के लिए आ सकते हैं, जिससे आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन परिवार के सदस्य बढ़-चढ़कर उनकी आवभगत में लगे नजर आएंगे। व्यवसाय में आज आपको किसी भी व्यक्ति से बहस बाजी नहीं करनी है, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र में होने वाले लाभ से संतुष्ट नजर आएंगे क्योंकि आपने जितनी मेहनत की होगी, आज आपको उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। आज आप अपने व्यवसाय या फिर संतान के लिए कहीं यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके व्यवसाय में अलग सा निखार रहेगा और लोग उससे प्रभावित रहेंगे। आज आपके अपने किसी निकट मित्र की सलाह व सहयोग से आपके बिगड़े हुए काम ठीक हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में जो भी नया प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी और यदि आपके घर परिवार में लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। आज आपको अपने ऑफिस में काम काज को सुधारने की जरूरत है, जो आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगी। यदि आप अपने व्यवसाय के लिए किसी बुजुर्ग या विशेषज्ञ की सलाह लेते हैं, तो वह आगे चलकर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र में अकस्मात धन लाभ होने के संकेत दिख रहे हैं, जिससे आप प्रसन्न होंगे और अपने परिवार के सदस्यों के लिए कोई छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। संतान की ओर से आज आपको निराशा हो सकती है। आप अपने बलबूते पर ही अपने व्यापार की समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र की सहायता के लिए आगे आना पड़ सकता है, इसके लिए कुछ धन भी खर्च करना पड़ेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ बिता सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अपने काम को प्राथमिकता देनी होगी, नहीं तो वहां आपके शत्रुओं का नुकसान कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों को आज जन समर्थन में वृद्धि होगी, जिससे उनको लाभ भी होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज अपने गुरुजनो के साथ ल आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र और व्यापार में आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपका अपने सभी कार्य आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ देगा। भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा। यदि आपका अपने किसी रिश्तेदार से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज सुधर जाएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके कार्यों की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपनी व्यवस्था या कार्य क्षेत्र से संबंधित सभी कार्य को आसानी से पूरा कर सकेंगे और आज आप अपने कार्य क्षेत्र के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसका सौदा आपके लिए लाभदायक रहेगा। घर परिवार में आज किसी धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। मित्रों के साथ आज घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad