रुद्रपुर- पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से कोविड-19 महामारी ने असमय कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, यूं तो अनेक राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठन कोविड की लडाई में अपना योगदान दे रहे हैं ,लेकिन पूर्व पालिकाध्यक्ष और महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा इस लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रही है ,वह दिन रात मेहनत कर हर संभावित क्षेत्र में पहुंच रही हैं और लोगों को जागरूक करते हुए हर संभव मदद देने का प्रयास कर रही हैं। जिसके चलते वह क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाया, साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पहुंचकर मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए। यही नहीं अस्पतालों में बेड भी लोगों को उपलब्ध कराया ।प्रत्येक दिन वह अपने पति अनिल शर्मा के साथ क्षेत्र में भ्रमण करती हैं ,और पूर्ण लाकडॉउन के दौरान लगभग 2 माह तक उन्होंने स्वयं भोजन बनाकर दर्जनों लोगों को वितरित किया ।साथ ही 200 से अधिक निर्धन परिवारों को राशन किट पहुंचाई ।जन सेवा को समर्पित मीना पूर्ण समर्पण और लगन के साथ इस सेवा कार्य में जुटी हुई है lजिसकी बानगी कम ही देखने को मिलती है। ऐसे विकट समय में जहां अपने भी पराए हो जा रहे हैं ऐसे में मीना परायो को भी अपना बना रही हैं जिसकी बानगी कम ही देखने को मिलती है। और उनकी सहायता कर रही है l