चंपावत: पंचमेश्वर पुलिस का “मिशन हौसला”! दूरदराज जरूरतमंद को खाद्यान्न वितरित किया गया; मित्र पुलिस की चौतरफा प्रशंसा#

खबर शेयर करें -

चंपावत (विशेष संवाददाता चंपावत अंतर्गत कोतवाली पंचेश्वर मैं मिशन हौसला के अंतर्गत पुलिस ने आज बाजार में लॉकडाउन के नियमों को लोगों को जानकारी दी इसके अलावा गरीब व असहाय लोगों को खाद्यान्न भी वितरित किया पंचेश्वर कोतवाली के लोकप्रिय तेजतर्रार प्रभारी अनुराग सिंह ने अपनी पुलिस की टीम से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरित किया उनके इस कार्य से ग्रामीणों में मित्र पुलिस के प्रति आस्था स्नेह व प्रेम बढ़ गया है जरूरतमंद मित्र पुलिस को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं विवरण के मुताबिक

           श्रीमान् पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुक्रम में आज भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र के ग्राम रौसाल, मढ़ुवां, डुंगराबोरा व दसलेख में अत्यंत निर्धन, असहाय, शारीरिक रूप से अशक्त-विकलांग, अनाथ व असहाय वृद्ध व्यक्तियों के 18 परिवारों की "मिशन हौसला" के तहत कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा निजी व्यय से थाना प्रभारी के नेतृत्व में खाद्यान्नादि सामग्री से लघु सहायता की गयी तथा क्षेत्र के सम्पन्न लोगों को निर्धन-असहाय लोगों की यथोचित सहायता हेतु अभिप्रेरित किया गया।
         सरकारी वाहन में लगे एनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से कोविड महामारी रोकथाम व वर्तमान आदेश-निर्देश, साइबर अपराध से बचाव, नशा उन्मूलन, महिला-बाल-बुजुर्ग सुरक्षा आदि के संबंध में जनसामान्य को आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया। 
            पुलिस सहायता हेतु दूरभाष नंबर्स से अवगत कराया गया। पुलिस टीम ने थाना अध्यक्ष अनुराग Singh के अलावा आरक्षी रविंद्र गिरी चौकी रौसाल, होमगार्ड होशियार गिरी तथा इरफान जावेद सहित पुलिस टीम शामिल थी मित्र पुलिस की सराहनीय पहल से लोगों में पुलिस की चौतरफा प्रशंसा की जा रही हैैl
       
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad