भवाली नैनीताल विशेष संवाददाता विगत दिनों देवभूमि माया ने विगत दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया था भवाली में सेंटरियम टीवी हॉस्पिटल खाली पड़ा है इसमें गोविंद 19 हॉस्पिटल खोला जा सकता है खबर का बड़ा असर हुआ है अजय भट्ट ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि कोविड-19 का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा और इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर शुरू हो गया है सब प्रथम प्रथम चरण में 4 दर्जन के लगभग बैड के बन रहे भवाली सैनटोरियम अस्पताल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कर रही है विभागीय सूत्रों ने बताया प्रथम चरण में इसी माह के अंत तक 41 बैड तैयार हो जाएंगे 200 बिस्तरों वाला वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा लोगों को हल्द्वानी व अन्य जगह भटकना नहीं पड़ेगा तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कस ली है सांसद अजय भट्ट का कहना था कि बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे और इस हॉस्पिटल को भव्य रुप से निर्माण कार्य कराया जाएगा ताकि मरीजों को परेशानी ना हो सके तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी की जा रही है गौरतलब है विगत दिनों देवभूमि माया नेदेव कुमार ने न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से दिखाया था भवन खाली पड़े हुए हैं जिस को संज्ञान में लेते हुए नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने पहल शुरू कर दी है इस सेंटरियम में करोड़ों रुपए की मशीनें जंग खा रही है अब इसकी चालू करने के लिए शीघ्र डॉक्टर वाकर्मचारियों की नियुक्ति हो जाएगी नैनीताल जनपद के वासियों को अब हल्द्वानी ऋषिकेश व स्थानों पर भागना नहीं पड़ेगाl