पोंटा साहब ( हिमाचल) विशेष संवाददाता देहरादून से 40 किलोमीटर दूर पोंटा साहब हिमाचल प्रदेश में गरीबों का मसीहा पवन बोरा आज हिमाचल में गरीबों के मसीहा के नाम से जाना जा रहा है उन्होंने अब तक सैकड़ों गरीब असहाय का इलाज करवाया बल्कि भटके हुए व्यक्तियों को उनके घर पर भी पहुंचाया और वह एक इंडस्ट्रीज में काम करते हैं और जो उसके पश्चात जो भी समय मिलता है वह पूरा समय गरीबों में व्यतीत करते हैं पवन बोहरा जो हिमाचल प्रदेश डिस्ट्रिक्ट सिरमौर पोंटा साहिब में रहता है यह व्यक्ति गरीबों का मसीहा है जो बेसहारा व्यक्ति सड़क पर घूम रहे होते हैं इन्हें नहला धुला कर saving aur cutting करवा के आश्रमों तक पहुंचाते हैं बुजुर्ग लोगों को वृद्धाश्रम में पहुंचाते हैं बेसहारा लोगों को ब्लड का इंतजाम कर आते हैं9816462559 है उनका कहना है कि कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति हो वह उनसे उसकी मदद ले सकता है निशुल्क व सेवा करते हैं यहां तक कि अंतिम संस्कार भी करते हैं निशुल्क सेवा में रात दिन लगे रहते हैं ऐसे समाजसेवी जो गरीब असहाय के लिए 24 घंटे लगे रहते हैं देवभूमि माया भी ऐसे निस्वार्थ समाजसेवी को सलाम करती हैl