मिशन हौसला जनपद नैनीताल पुलिस- ईमान का सिक्का आज भी चलता है यहां । हॉस्पिटल में मिला पर्स ATM CARD व कुल 47000/- रुपए नगद धनराशि को कांस्टेबल ने लौटाया वापस
काठगोदाम Police (अशोक गुलाटी संपादक की खास रिपोर्ट) आज आपको हम दो मित्र पुलिस की सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं तो आप मित्र पुलिस को ना केवल सलाम करेंगे अब तक पुलिस के प्रति विभिन्न जो भर्तियां होती थी वह आज दिल से निकल जाएगी क्योंकि आज Police कर्मियों में ईमानदारी ना केवल जिंदा है मानवता भी जिंदा है इंसानियत भी जिंदा है जो धर्म का कार्य कर रहे हैं वह भी अपने आप में अद्भुत है हम जो आपको बताने जा रहे हैं आप पढ़ कर आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि ऐसा भी होता है विवरण के मुताबिक विगत मंगलवार की रात्रि में थाना काठगोदाम से कॉ० टीका राम व कॉ० अशोक कुमार की रात्रि ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल बृजलाल पर लगी थी तब ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 11:00 बजे दोनों कर्मगणों० को एक पर्स सड़क किनारे पड़ा मिला उक्त पर्स में ATM CARD व कुल 47000/- रुपए नगद थे उक्त दोनों कांस्टेबल द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तत्काल श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम को उक्त संबंध में सूचना दी गई जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा बृजलाल हॉस्पिटल में पहुंचकर पर्स के असल मालिक को सुपुर्द करने हेतु प्रयास किया गया क्योंकि पर्स कोविड अस्पताल के पास गिरा हुआ मिला था जोकि तीमारदारी या इलाज हेतु आए किसी व्यक्ति का हो सकता है जो हॉस्पिटल के बिल की पेमेंट करने आए हों वह इतनी बड़ी रकम गुम होने पर काफी परेशानी एवम इलाज में आए खर्चे को चुकाने में असमर्थ भी होंगे, इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा आसपास पूछताछ की गई तथा पर्स में रखें दस्तावेजों व एटीएम कार्ड आदि के आधार पर उक्त पर्स व नगदी श्री विनोद गिरी गोस्वामी,(PCS) निदेशक, समाज कल्याण विभाग निदेशालय हल्द्वानी का होना पाया गया, जोकि अपने पारिवारिक सदस्य की देखरेख एवम उपचार का बिल भुगतान करने हेतु बृजलाल अस्पताल आए थे, संपर्क करने पर रात्रि में ही करीब आधे घंटे में ही श्री विनोद गिरी गोस्वामी मौके पर आएं तथा दोनों आरक्षियों एवम काठगोदाम जनपद नैनीताल पुलिस की ईमानदारी एवम तत्काल की गई इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कहा कि पुलिस में इस तरह के ईमानदार अधि०/कर्म० ईमानदारी के साथ साथ अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वाहन कर रहे हैं, नैनीताल पुलिस के ऐसे पुलिस कर्मियों को मेरा दिल से
जनपद नैनीताल। उत्तरांचल देवभूमि माया एवं देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल निर्णय लिया है शीघ्र दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा मित्र पुलिस यह जो यह कार्य किया है वास्तविक रुप से ईमानदारी की एक अद्भुत मिसाल हैैl