
SSP NAINITAL के कड़े निर्देश पर अवैध नशा कारोबार पर SOG/पुलिस का वार
✔️ जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश ।
हल्द्वानी : प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी ह के मार्गदर्शन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा अमरचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एस0ओ0जी0टीम व पुलिस टीम द्वारा संयुक चैकिंग के दौरान गन्ना सेंटर से आगे झलक बार के पास नीम करौली प्रॉपर्टीज के पास से एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह को कुल 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
है।
गिरफ्तारी टीम
▪️ उ0नि0 राजेश जोशी ( प्रभारी एस0ओ0जी0)
▪️उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर
▪️ का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (एस0ओ0जी0)
▪️का0अरुण राठौर (एस0ओ0जी0)
▪️का0 अनिल टम्टा चौकी टीपी नगर।