नैनीताल: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी बसंत कुमार को जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी विदाई!

खबर शेयर करें -

नैनीताल स्टाफ रिपोर्टर श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया की गरिमामय उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में माह नवंबर, 2011 में *सेवानिवृत होने वाले उप निरीक्षक विशेष श्रेणी) बसंत कुमार* के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले उप निरीक्षक वि0श्रे0 बसंत कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार स्वरूप भेंट देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले श्री बसंत कुमार को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना करते हुए उनके द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की गई तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।इस अवसर पर आज सेवानिवृत्त हुए बसंत कुमार द्वारा अपनी सेवा अवधि के अनुभवो को साझा किया गया।*उप निरीक्षक वि०श्रे० श्री बसंत कुमार का पुलिस विभाग में सेवा काल विवरण निम्नवत रहा* 1 श्री बसंत कुमार, उप निरीक्षक वि0श्रे0 जो वर्ष 1981 मैं जनपद अल्मोड़ा से आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए थे, वरिष्ठता के आधार पर जिनकी पदोन्नति वर्ष 2006 में हेड कांस्टेबल तथा वर्ष 2017 में उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी के पद पर हुई। श्री बसंत कुमार अपनी वर्तमान नियुक्ति से पूर्व जनपद अल्मोड़ा नैनीताल, उधम सिंह नगर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ मैं भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिनके द्वारा अपने कर्तव्यो को पूरी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन के साथ की गई।श्री बसंत कुमार कुल 40 वर्ष, 10 माह, 19 दिन की सराहनीय सेवा पूर्ण करने के पश्चात आज दिनांक 30/11/2021 को अधिवर्षता सेवानिवृत्त हुए।जनपद नैनीताल पुलिस उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad