नैनीताल( स्टाफ रिपोर्टर)l हम किसी भी जगह घूमते समय वहां के वातावरण एवं खूबसूरत जगहों को अपने मोबाइल फोन या कैमरे में फोटोग्राफ या वीडियोग्राफी के माध्यम से संजोकर रखते हैं।और यदि किसी कारणवश उन यादों का पिटारा कहीं खो जाए तो चेहरे पर मायूसी छा जाती है अकारण कोई आपका वही सामान ढूंढकर ला दे तो चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है।और ऐसा ही एक किस्सा आज नैनीताल मैं देखने को मिला हुआ यूं कि कोलकाता पश्चिम बंगाल से नैनीताल भ्रमण पर आयी महिला पर्यटक अनीता देऊ का कीमती सामानों से भरा पर्स नैनीताल भ्रमण के दौरान कहीं खो गया। जिसमें उनके नगद 8000 रु, एक सैमसंग का मोबाइल फोन, एक निकोन का dslr कैमरा, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी सामान मौजूद थे।उक्त महिला पर्यटक द्वारा थाना तल्लीताल के डाँठ चौराहा चेक पोस्ट पर तैनात कानि0 ना0पु0 अमित कुमार को आकर अपना सामान से भरा पर्स खोने संबंधी सूचना दी।जिस पर उक्त कानि0 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानो के आस-पास के सीसीटीवी एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से उक्त महिला पर्यटक का पर्स खोजकर उनको वापस दिया गया।अपने सामानों से भरा खोया हुआ वह पाकर महिला पर्यटक प्रफुल्लित होकर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।