हल्द्वानी विशेष संवाददाता नैनीताल एसएसपी के कुशल मार्गदर्शन मैं कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत अपनी बेस्ट फॉर्मेट देकर कई नशा के सौदागर को जेल के सलाखों के पीछे किया है जब से श्री रावत ने थानाध्यक्ष का कार्य भार संभाला है तबसे अब तक लाखों रुपए के चरस गांजा अफीम सहित नशा के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे कर दिया हैl सूत्रों के मुताबिक कालाढूंगी वासियों का कहना था कि जब से थानाध्यक्ष रावत आए हैं क्षेत्र में अमन चैन बना हुआ है पूर्व में खुलेआम ठेले वाले शराब परोसी व पिलाई जाती थी इस पर पूर्ण रूप से अब अंकुश लग गया है इस संदर्भ में हमारी टीम ने कालाढूंगी क्षेत्र का भ्रमण किया वहां जागरूक नागरिकों ने देवभूमि माया न्यूज़ टीम को बताया पहली बार इतिहास में देखने को मिला है जब नगर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था है नहीं तो शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा रोड पर रहता था और खुलेआम ठेले पर शराब पिलाई जाती थी जिस आए दिन हंगामा बवाल होता रहता था जब से दो 3 माह पूर्व तेजतर्रार थानाध्यक्ष रावत जी आए हैं तब से यहां गजब की सुरक्षा व्यवस्था है शराबियों जो खुलेआम सड़कों पर हंगामा करते थे अब शांति है नागरिकों का कहना था कि पहली बार ऐसा पुलिस अधिकारी आया है जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ साथ नशा के सोदागर करके खिलाफ भी अभियान से रखा है यह पुलिस की शानदार उपलब्धि है इस संदर्भ में कुमाऊं के लोकप्रिय तेजतर्रार थानाध्यक्ष से संपर्क करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है पुलिस का कहना था कि वह क्षेत्र के भ्रमण पर हैंl बरहाल कालाढूंगी क्षेत्र के नागरिकों का जो फीडबैक मिला पुलिस अधिकारी के लिए प्रशंसा के काबिल था काश अन्य पुलिस अधिकारी भी इसी तरह कार्य करें और जनता का दिल जीते तो निसंदेह मित्र पुलिस की छवि और अधिक निखर का जनता के सामने आएगी?