लोहाघाट (चंपावत)l विगत 7 साल बाद शहीदों के नाम पर रखे गए नौ सड़कों के नामआप लोहाघाट प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में 1 महीने पहले शहीदों के नाम पर पर सड़कों के नाम रखने के शासनादेश का अनुपालन न होने पर DM के माध्यम से जो ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भेजा गया था उसपर 7 साल के बाद अब से 15 दिन पहले सड़क पट्टीका लगवाने के कार्य आनन फानन अपनी निष्क्रीय प्रक्रिया को छुपाने के लिए पूरा कर दिया गया है। हमसे बात करते हुए आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि हमारे द्वारा DM के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत करवाया गया था कि यदि उपरोक्त समंध में जल्द को ठोस कार्यवाही नही होती तो आम आदमी पार्टी को आम जनमानस को साथ लेकर सड़को पर उतरकर शहीदों के सम्मान में आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। उपरोक्त समंध में आज जब सरकार को अपनी सीट जाने का भय सता रहा है तो जल्दबाजी में इस कार्य को कर सरकार अपनी पीठ थपथपाना चहिती है। उपरोक्त विषय पर सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी गई थी कि लोहाघाट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर सड़क के नाम की पट्टिका पर अब तक क्या कार्य किया गया। उसके जवाब में आज सूचना के अधिकार के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उपरोक्त सम्बन्ध में सड़क पट्टिका कुछ समय पहले लगाए जा चुके है। उन्होंने आगे कहा कि 7 साल से यह कार्य न हो पाना सरकार और प्रसासन की निरंकुश कार्यशैली को दर्शाता है। एक तरफ शहीदों के मान सम्मान की बात करने वाली प्रदेश सरकार हमारे शहीदों के प्रति इस प्रकार का आचरण करती है वही दूसरी तरफ शासन को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि उन्हें जो कार्य दिया जाता है वो धरातल पर उतरते है कि नही। उन्हें अपनी खानापूर्ति से मतलब होता है। आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि शहीदों के प्रति आम आदमी पार्टी प्रारंभ से ही शहीदों के सम्मान में उनके साथ खड़ी है। उत्तराखण्ड प्रदेश सरकार का 7 साल तक शहीदों परिवारों के साथ इस प्रकार का छलावा चिंतनीय है।उन्होंने कहा सड़क पट्टिका का लगना शहीदों के परिवार की जीत है, उनके परिवार की जीत है एव प्रत्येक आम जन मानस की जीत है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इन दोनों राजनीतिक पार्टीयों जिन्होंने बारी बारी से सत्ता का दुरूपयोग कर हमारी देवतुल्य जनता के अधिकारों का शोषण किया है उसको हटाने का मन बना चुकी है।