देहरादून विशेष संवाददाता उत्तराखंड राज्य सेना में शहीद हुए शहीद की पत्नी आज सेना में अफसर बनेंगी। शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति आज चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट होंगी। इससे परिजन बेहद खुश हैं। स्मरणीय है किदेहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल दस अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। बाद में इलाज अस्पताल में चला। यहां पर 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए। बाद में शहीद की पत्नी ज्योति ने पति की ही तरह देश सेवा का संकल्प लिया।शहीद दीपक नैनवाल के दो बच्चे हैं। बेटी लावण्या और बेटा रेयांश। लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में। उन्होंने पिता को फौजी वर्दी में देखा था और अब मां को अफसर बनते देखने जा रहे हैं। वह परिवार संग चेन्नई गए हैं। मां की इस उपलब्धि पर वह फख्र महसूस कर रहे हैं। रेयांश भी आगे चलकर फौजी ही बनना चाहता है। बरहाल परिवार में आज खुशी का माहौल है उनका कहना है कि आज उनके पति के सपने पूरे होंगे उनके लिए आज ऐतिहासिक दिन है।