ब्रेकिंग हल्द्वानी: मुखानी पुलिस द्वारा अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के तहत थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य ने बैठक ली! गजब की कार्यशैली है थानाध्यक्ष कविंद्र शर्मा की! बैठक के साथ-साथ अभूतपूर्व उपलब्धि# थानाध्यक्ष हो तो ऐसा हो %

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी विशेष संवाददाता थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा द्वारा थाना मुखानी परिसर में मुखानी क्षेत्र के टेंपो/टैक्सी चालको, ई-रिक्शा चालको के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु वार्ता एवं निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए। 1–ऑटो में रजिस्टर नंबर व रूट बड़े अक्षरों में अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाएगा।2–सभी ऑटो व ई रिक्शा चालक अपना सत्यापन करवाएंगे।3–सेंट्रल हॉस्पिटल पर दो ऑटो खड़े होंगे शेष चौराहे के आगे प्लॉट पर पार्किंग करेंगे ।4–सभी ऑटो चालक यातायात नियमो का पालन करेंगे व नशे में ऑटो/ई-रिक्शा नहीं चलाएंगे।इसके अतिरिक्त सायंकालीन गश्त/ होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत होटल/ढाबों/ठेलों कबाडियो व मोटर गैराज में चेकिंग अभियान चलाया गया।जिस दौरान होटल/ढाबों मैं सी.सी.टी.वी. चेक किए गए तथा होटल/ढाबों/गैराज के कर्मचारियो व कबाड़ियो सत्यापन किया गया। तथा नियम विरुद्ध पाए जाने वाले संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 22 चालान चालान किए गए तथा भविष्य में उपरोक्त पुनरावृति ना दोहराए जाने की हिदायत दी गई। वहीं दूसरी ओर मुखानी पुलिस द्वारा *जमीन की धोखधड़ी करने पर 04 लोग गिरफ्तार* आज को नैनीताल पुलिस के *थाना मुखानी* की टीम द्वारा *जमीन की खरीद फिरोक्त* करने पर *7 लाख 67 हजार रूपये की धोखाधड़ी* के मामले में *मुखानी क्षेत्र* के ग्राम जैदेवपुर स्थित शिकायतकर्ता के प्लॉट से *अभियुक्तगण–.आनंद सिंह दसीला पुत्र अर्जुन सिंह दासिला, निवासी कौशल कॉलोनी दोनहरिया मल्ली बमोरी हल्द्वानी।**2.कुबेर सिंह कार्की पुत्र बहादुर सिंह कार्की निवासी जवाहरज्योति दामुवाडूंगा।**3.ज्योति देवी पत्नी सुंदर सिंह निवासी ग्राम बालीगाड बेरीनाग पिथौरागढ़।**4. सुंदर सिंह निवासी ग्राम बालीगाड़ बेरीनाग पिथौरागढ़* को गिरफ्तार किया गया है।*गैस की कालाबाजारी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार मौके से 4 गैस सिलेंडर बरामद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना मुखानी एवम एसओजी की संयुक्त टीम व खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल द्वारा *आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत* कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को *4 घरेलू गैस सिलेंडर 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अवैध गैस रिफलिंग पंप* के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ *मु0अ0सं0 319/2021 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।*पुलिस टीम में*1.श्री रवि सनवाल पूर्ति निरीक्षक तहसील हल्द्वानी2. उ0नि0 त्रिभुवन जोशी थाना मुखानी3.का0 ना0पु0 भानु प्रताप एसओजी 4. का0 ना0पु0 चंदन नेगी एसओजी l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad