हल्द्वानी विशेष संवाददाता थाना काठगोदाम के प्रभारी विमल मिश्रा की गजब की कार्यशैली है कहीं से भी कोई सूचना मिलती है तत्परता से कार्रवाई करते हैं ऐसे ही एक सूचना रविवार को देर रात्रि एक राहगीर ने काठगोदाम थानाध्यक्ष को दी की यूपी 25 की एक गाड़ी जूली कोर्ट से हल्द्वानी आते समय कई जगह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसे ही उनको सूचना मिली उन्होंने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ सब इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए दरोगा जी ने गाड़ी को गौलापार में पकड़ लिया फिर क्या था हे गाड़ी मे बैठे पांचों लोगों का नशा फुर गया और माफी मांगने लगे कि जीवन में कभी भी ऐसी गलती नहीं होगी अगर आपने हमको बंद किया तो हमारी इज्जत धूमिल हो जाएगी पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया यदि भविष्य में इस प्रकार की हरकत बाहर से आने वाले पर्यटक करते हैं बहुत ही चिंता का विषय है परंतु पुलिस उन्हें पर्यटक होने के नाते चेतावनी देकर छोड़ देती है भविष्य में इस प्रकार की हरकत की जी की तो बक्सा नहीं जाएगा बरहाल पुलिस का खौफ होना अनिवार्य हैं जिस प्रकार की हरकत करते हैं उन्हें सख्ती से पेश आना चाहिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जागरूक लोगों ने प्रशंसा व्यक्त किए उनका कहना है कि काठगोदाम में थानाध्यक्ष हो तो विमल मिश्रा जैसा हो?