लोहाघाट चंपावत विशेष संवाददाता आम आदमी पार्टी लोहाघाट प्रभारी राजेश बिष्ट ने आप कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग हलद्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ एवं नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर आज सांकेतिक धरना देकर नारेबाजी करि।हमसे बात करते हुएआप नेता और लोहाघाट विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट ने कहा की पिछले माह आइ आपदा में पिछले 25 दिनो से देवीधुरा से केदारनाथ पर सड़क के छतिग्रस्त होने की वजह से इस मार्ग पे हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रही है।ग्रामीणों ने आप नेता राजेश बिष्ट से निवेदन किया की इस समस्या का कोई समाधान निकाले। पिछले दिनों उत्तराखण्ड में आई आपदा के कारण यह सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। किंतु शासन, प्रसासन द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान उस तरफ नही दिया है। आज लगभग 25 दिन बीत जाने के पश्चात भी सड़क की स्तिथि भयावह व आम जनजीवन के लिए दुर्घटनाओं का केंद्र बनी हुई है। अब तक न जाने कितने लोगों ने सड़क टूट जाने के कारण गम्भीर चोट का सामना किया है। आगे राजेश बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के लिए हमारे द्वारा कल दिनांक12-11-2021 को मेल के माध्यम से शाषन प्रसासन को ज्ञापन भेजा गया और उसमें आज दिनांक 13-11-2021 को सांकेतिक धरना कर सड़क मार्ग पर तवतरित कार्य करने की बात को प्रमुखता से रखा गया। जिसपर आज पाटी ब्लॉक SO हरीश प्रसाद जी द्वारा इस समस्या पर जल्द से जल्द पूर्ण करने का आस्वासन प्रदान किया गया।उनके दिए आश्वासन पे धरना एक घंटे बाद समाप्त किया गया। सांकेतिक प्रदर्शन में रतन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान, तुलसी बिष्ट, भास्कर बिष्ट, विक्रम कठैत, राहुल सती, किशन बिष्ट, धन सिंह चम्याल, मोहित लमगड़िया, कमल मेहता, विक्रम बिष्ट, पंकज बिष्ट,पान सिंह, खुशाल सिंह, हरीश आर्या आदि सम्मलित रहें।