तल्लीताल नैनीताल स्टाफ रिपोर्टर
11 नवंबर को को वादी मुकदमा महेश सिंह अधिकारी पुत्र स्वर्गीय श्री बिशन सिंह अधिकारी निवासी स्टोनले कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल ने थाना आकर एक किता तहरीर दिया गया । जिसमें वादी द्वारा खुद के घर के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लोहे का दरवाजा चोरी कर लिए जाने विषयक दिया गया उक्त पर थाना हाजा पर मुकदमा एफ0आई 0आर0 नंबर 60/21 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
क्षेत्राधिकारी नैनीताल के आदेशानुसार थानाध्यक्ष रोहताश सागर के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा आज प्रेस नोट थाना तल्लीताल 11 November को वादी मुकदमा महेश सिंह अधिकारी पुत्र स्वर्गीय श्री बिशन सिंह अधिकारी निवासी स्टोनले कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल ने थाना आकर एक किता तहरीर दिया गया । जिसमें वादी द्वारा खुद के घर के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लोहे का दरवाजा चोरी कर लिए जाने विषयक दिया गया उक्त पर थाना हाजा पर मुकदमा एफ0आई 0आर0 नंबर 60/21 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नैनीताल के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्री रोहताश सागर के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा आज दिनांक 12/11/21 को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त समीर मोहम्मद पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी बुढ़िया बाग गरीब नवाज मस्जिद के पास नवाबपुरा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 19वर्ष हाल पता- बूचड़खाना तल्लीताल जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे का दरवाजा बरामद किया गया । आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया। मा0न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला जेल नैनीताल दाखिल किया गया गिरफ्तारी पुलिस टीम – उप निरीक्षक श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी कांस्टेबल 377 अनूप सिंह ।बरामद सामान लोहे का दरबाजा
अभियुक्त समीर मोहम्मद पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी बुढ़िया बाग गरीब नवाज मस्जिद के पास नवाबपुरा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 19वर्ष हाल पता- बूचड़खाना तल्लीताल जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे का दरवाजा बरामद किया गया । आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया। मा0न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला जेल नैनीताल दाखिल किया गया गिरफ्तारी पुलिस टीम –
उप निरीक्षक श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी।
कांस्टेबल 377 अनूप सिंह ।
बरामद सामान लोहे का दरबाजा।