विशेष संवाददाता मध्यप्रदेश के देवास जिले में भगवान विष्णु की प्रतिमा को एकादशी के दिन साल में एक बार स्नान कराया जाता है जब नदी में तेज बहाव होता है भगवान विष्णु की प्रतिमा 7:30 किलो के लगभग की होती है स्नान के लिए नदी में छोड़ने पर प्रतिमा उल्टी जहां से पानी आता है ऊपर की ओर जाती है कहीं भी पुजारी खड़ा हो पुजारी के पास पहुंचती है यह चमत्कार हजारों वर्ष से चला रहा है लाखों लोग दर्शक होते हैं