हल्द्वानी। स्टाफ रिपोर्टर गौला नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है । विवरण के मुताबिक गोला नदी में एक शव देखने पर सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस नेशव को अपने कब्जे में लिया। शव की हालत काफी खराब होने के कारण उसकी शिनाख्त करने में दिक्कत हो रही है।पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले से पर्दा उठेगा। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह गौला नदी में पुल के नीचे कुछ लोग टहल रहे थे। तभी उन्हें किनारे पर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बनभूलपुरा थाना पुलिस को दी। इसके बाद एसओ प्रमोद पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।टीम ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शव को अपने कब्जे में लिया।इसके बाद पुलिस ने काफी देर शव की शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। बहरहाल पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। । माना जा रहा है कि शायद शव कहीं दूर से बहकर गौला नदी के किनारे आ गया हो।पुलिस के मुताबिक शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं। जो कि पत्थरों में टकराने से हो सकते हैं। । पुलिस ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। मृतक के शरीर में कपड़े भी नहीं है l पोस्टमार्टम के पश्चात ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगाl