ब्रेकिंग हल्द्वानी: गजब की कार्यशैली है,नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी की! चार्ज लेते ही शराब माफियाओं का खात्मा के अभियान में लगे हैं? माफियाओं एवं ढाबे में शराब पिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है@ नागरिक चौतरफा प्रशंसा कर रहे हैं , थानाध्यक्ष हो तो ऐसा हो $

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर)l जनपद के विभिन्न थाना के अंतर्गत शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कालाढूंगी जनपद में लगातार नशे के विरूद्व प्रचलित अभियान के तहत आज नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम *उ0नि0 महेश जोशी, कांस्टेबल लेखराज सिंह* के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति ओमप्रकाश पुत्र जागन उम्र निवासी बचीनगर बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल के कब्जे से ग्राम बचीनगर में भारी संख्या में लीटर कच्ची शराब* बरामद कर गिरफ्तार कर थाना कालाढूंगी में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया lगौरतलब है कि जब से थानाध्यक्ष श्री रावत ने चार्ज संभाला है ,”शराब माफियाओं” के खिलाफ युद्ध स्तरीय अभियान चला रखा है lशराब को ठेले व दुकानों में शराब पिलाने वालों पर लगाम कस रखी है ,जिस से हड़कंप मचा हुआ हैl वही नागरिकों ने उनकी कार्यप्रणाली पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा है पहली बार ऐसा थानाध्यक्ष आया है जिसने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय कार्य किया है l…..

lवहीं दूसरी ओर प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा प्रचलित *नशे के विरूद्व अभियान* के तहत आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से लगभग *कुल 396 पाउच (लगभग 132 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।*1 उ0नि0 महेश जोशी चौकी प्रभारी बैलपडाव कालाढूंगी के नेतृत्व में कांस्टेबल लेखराज सिंह के द्वारा एक व्यक्ति ओमप्रकाश, निवासी बचीनगर बैलपड़ाव के कब्जे से 90 पाउच *30 लीटर कच्ची शराब* बरामद की गई।2 उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी लामाचौड़ के नेतृत्व में फतेहपुर चारधाम मंदिर के पास *दो व्यक्तियों को 255 पाउच (लगभग 85 लीटर) अवैध कच्ची शराब खाम के साथ पकड़ा गया।*3 उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस द्वारा *51 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।*सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाना मैं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद नैनीताल स्तर पर *वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान* के तहत कोतवाली लालकुआं से धारा 138 एन0आई0एक्ट0 के वारंटी अभियुक्त कृष्णकांत पंत पुत्र गिरीश चंद्र पंत निवासी मकान नंबर 218 शांति नगर बिंदुखत्ता कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार किया गया।*गिरफ्तारी टीम*१_ उप निरीक्षक मनोज कुमार२_ कांस्टेबल गंगा सिंह३_ कांस्टेबल दयाल नाथ4-कॉन्स्टेबल राजेश कुमार l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad