बेरीनाग विशेष संवाददाता लगातर 72 से अधिक समय तक मौत से जूझती रही जनता का हाल चाल जानने पूर्व दर्जा मंत्री खजान चंद्र गुड्डू द्वारा बेरीनाग नगर पंचायत अध्यक्ष हेम चन्द्र पंत के साथ ग्राम पंचायत भट्टीगांव क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परवारों का हालचाल जाना।इस दौरान उनका काफिला काल्लुखान, लम्मपाटा होकर भट्टीगांव,कनैगैर पहुंचा।इस दौरान आपदा से प्रभावित लोगों ने श्री गुड्डू को अपनी आपबीती बताई। भट्टीगांव में विपिन पंत के ध्वस्त घर का मुवायना किया। लम्पाटा की श्रीमती विमला देवी ने अपने जरजर घर को दिखाते हुए आवसयक सहायता दिए जाने, श्रीमती कमला देवी ने घर में पानी घुसने की समस्या से अवगत कराया, श्रीमती हिमूली देवी ने भी अपने घर में पानी घुसने की समस्या से अवगत कराया, श्री प्रकाश राम ने घर में पानी घुसने व श्री राजन राम ने अपनी अपंगता प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही एक नए घर की मांग रखी।इधर ग्रामीणों ने गांव में बरसाती पानी के निकासी के लिऐ नाला निर्माण किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। पूर्व दर्जा मंत्री खजान चंद्र गुड्डू व चेयर मैन हेम चन्द्र पंत ने स्मस्याओं का यथाशीघ्र हल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ में पूर्व प्रधान पूरन राम, वरिष्ट नागरिक विशन दत्त, पंकज पिंटू,अनुज माही,दीपक उप्रेती, विनय कुमार टम्टा,पवन राम,गोपाल राम, संदीप राम, नीरज भंडारी छोटू, मोहन चंद्र पंत, उदय राम सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।