बिग ब्रेकिंग देहरादून:: बाप रे बाप!! विधायक निधि में पड़े हैं “तीन अरब” रुपये !सीएम पुष्कर सिंह धामी विधायक निधि में खर्च करने में कंजूस साबित हुए, मनोज सबसे कम, संजीव ने सबसे ज्यादा की खर्च! सूचना अधिकार से हुआ इसका सनसनीखेज खुलासा@

खबर शेयर करें -

देहरादूऩ। विशेष संवाददाता हमारे माननीय विधायक जी विधायक निधि के प्रति कितना जागरूक हैं इसका खुलासा करने जा रहे हैं एक सूचना अधिकार से जो जानकारी मिली है वह चौंकाने वाली है उत्तराखंड के वर्तमान विधायकों को 2017 से सितंबर- 2021 तक कुल 1256.50 करोड़ की विधायक निधि दी गई। इसमें से सितंबर तक 77 फीसदी यानि 963.40 करोड़़ खर्च किए गए और 23 फीसदी यानि 293.10 करोड़ की विधायक निधि खातों में पड़ी है। इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी से हुआ है।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम उद्दीन ने विधायक निधि खर्च के बारे में सूचना मांगी थी। इसके जवाब में नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड के 71 विधायक को 17.75 करोड़ प्रति विधायक की दर से 1256.50 करोड़ की विधायक निधि सितंबर 2021 तक उपलब्ध करायी गयी। इसमें से अक्टूबर 2021 के प्रारंभ में 293.10 करोड़ की विधायक निधि खर्च शेष है।  76 से 80 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में राजेश शुक्ला, हरीश सिंह धामी, हरभजन सिंह चीमा, हरक सिंह, उमेश शर्मा, दीवान सिंह बिष्ट, पूरन सिंह फत्र्याल, भारत सिंह चौधरी, इन्द्रा ह्रदयेश, अरविन्द पाण्डे, आदेश सिंह चौहान (जसपुर), रेखा आर्य, देशराज कर्णवाल, बलवन्त सिंह, रितु खण्डूरी, सुरेश राठौर, चन्द्रा पंत, ममता राकेश, शक्तिलाल शाह, रघुराम चौहान, कैलाश गहतोड़ी, चन्दन राम दास शामिल है। 81 से 85 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में दिलीप सिंह रावत, गणेश जोशी, यतीश्वरानन्द, बिशन सिंह चुफाल, प्रेम सिंह राणा, मुकेश कोली, जीआईजी मैनन, मीना गंगोला, काजी निजामुद्दीन, प्रीतम सिंह पंवार, संजय गुप्ता, विनोद भण्डारी, सौरभ बहुगुणा, प्रदीप बत्रा शामिल हैं। 86 से 90 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में कंुवर सिंह चैम्पियन, राम सिंह केड़ा, फुरकान अहमद, आदेश चौहान (रानीपुर), बंशीधर भगत, धन सिंह नेगी, नवीन चन्द्र दुम्का, गोपाल सिंह रावत, तथा संजीव आर्य शामिल हैं। बरहाल यह तो आने वाला विधानसभा चुनाव ही बताएगा नेताजी ने जो विधायक निधि खर्च नहीं की है उसका जनता किस रूप में जवाब देगी यह भविष्य के गर्भ में कैद हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad