बिग ब्रेकिंग: पुलिस कप्तान हो तो नैनीताल जैसी..! गजब की कार्यशैली@ संकट मोचन साबित हुई…!!पर्यटकों को रेस्क्यू करते हुये 175 वाहनों ; 2715 यात्री/पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया@

खबर शेयर करें -

नैनीताल (अशोक गुलाटी देवभूमि माया न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक )lश्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार बचाव एवं राहत कार्य चलाते हुये अब तक आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे यात्री/पर्यटकों को रेस्क्यू करते हुये 175 वाहनों को तथा लगभग कुल 2715 यात्री/पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया इसके अतिरिक्त सर्च रेस्क्यू के दौरान मलवे के नीचे दबे हुये कुल 12 शवों को पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया है। *नैनीताल पुलिस द्वारा बचाव एवं राहत हेतु लगातार सर्च रेस्क्यू चलाया जा रहा है।नैनीताल*गंतव्य स्थानों को जाने हेतु नैनीताल के सुचारू मार्ग*- नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट चारपहिया (कार) एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है🔸- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए ही खोला गया है 🔸- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।🔸- भवाली में फंसे हुये यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं🔸- गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।🔸- नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है ।🔸- रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।🔸- जिन यात्रियों को रानीखेत जाना हो तो वह बाई चिमटाखाल से हरड़ा होते हुये रानीखेत अपने गंतव्य को जा सकते हैं। क्योंकि मोहान से आगे भत्रौजखान वाली रोड पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है।🔸- भवाली से कैची धाम तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से अभी भी बंद है।🔸- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है। *जनपद नैनीताल के अवरूद्व मार्ग*- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।⚠️- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।⚠️- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से सुखाताल का मार्ग बंद है।⚠️- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है नागरिक कह रहे हैं कि नैनीताल कप्तान हो तो ऐसी नागरिकों के लिए संकट मोचन साबित हुई हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad