ब्रेकिंग हल्द्वानी: जज्योलीकोट राष्ट्रीय मार्ग वीरभट्टी में मार्ग देर शाम खुला ,फंसे हुए वाहन निकाले गए,चोपड़ा में आपदा में मृतक मनोज का गमगीन माहौल में चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार हुआ#

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट नैनीताल (कैलाश जोशी कुमायूं चीफ)l आफत की बारिश ने हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है बलियानाला ने ढाका खेत मे दलीप सिजवाली पूरन सिजवाली की 6 नाली से ज्यादा भूमि ,गाँव का रास्ता, सरियाताल मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा,काजवे,नाले में बने दो पुल चपेट में लेकर अपने साथ बहा ले गया।बलियानाला से सटे गोठानी, वीरभट्टी, ढाकाखेत,सरियाताल गाँवों को खतरा बना हुआ है जिससे लोग दहशत में है।चोपड़ा में धन सिंह राठौर का आवासीय परिसर बुरी तरह भुस्खलन की चपेट में है,बसगांव में चंदन सिंह कठैत,लक्ष्मण सिंह कठैत आदि की गौशाला, सुरक्षा दीवारें और तकरीबन 3 नाली भूमि आपदा की भेंट चढ़ गए।ज्योलीकोट में इम्लड़ा जॉन अजित सुलोमन का आवास के पीछे से भुस्खलन का मलवा घर की दीवार तोड़ कर भीतर घुस गया जिससे घर मे रखा सामान फर्नीचर मिट्टी मलवे में दब गया।आवास को खतरा बना हुआ है। ज्योलीकोट में ही कैलाश आर्य ,प्रकाश चन्द्र बेलुवाखान में विजय कुमार,दयाल राम के आवास देर रात्रि जमीन खिसकने से खतरे की जद में आ गए,और रात्रि में ही इन्हें आवास छोड़ अन्यत्र शरण लेनी पड़ी।स्यालीखेत में सचिन कुमार के आवासीय परिसर में भी जमीन खिसकने से खतरा बना हुआ है पूरे इलाके में बिजली पानी की आपूर्ति ठप्प है हाइवे के बंद होने से दूध,समाचार पत्र और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई,बेलुवाखान के कूँड़, सोलिया ग्रामों में ऊपरी हिस्से में हुए भूस्खलन से ग्रामीण दहशत में है।दिनभर मोबाइल नेटवर्क में भी व्यवधान बना रहा।कुल मिलाकर जिंदगी ठहर गयी । इससे पूर्व ज्योलीकोट नैनीताल बीती रात समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा निवासी होटल सिग्नेट के लापता कर्मचारी मनोज कुमार 26 वर्ष पुत्र स्व सुंदर लाल का शव आज दोपहर बरसाती नाले में घटना स्थल से लगभग एक किमी नीचे मिला जिसे बमुश्किल ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस बल द्वारा नाले से निकाल लिया उल्लेखनीय है कि कल सोमवार देर शाम अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से होटल से घर को निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी खोजबीन की पर पता नही चला तो लौट गए। बाद में ग्रामीणों और परिजनों ने खोजबीन की तो बाइक एक बरसाती नाले में मिली लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया था। आज सवेरे से परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ खोजबीन की तो तकरीबन दोपहर 12 बजे नाले में एक किमी दूर और नेशनल हाईवे से पांच सौ मीटर ऊपर बुरी तरह फंसे मृतक का शव मिला,जिसे पोस्टमार्टम के लिये नैनीताल भेज दिया गया मृतक के घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सरल मिलनसार स्वभाव का मनोज अविवाहित था परिवार में मां ,पांच भाइयों में चौथे नम्बर का मनोज अपने होटल के स्टाफ में भी काफी प्रिय था।ज्योलीकोट नैनीताल बीती रात समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा निवासी होटल सिग्नेट के लापता कर्मचारी मनोज कुमार 26 वर्ष पुत्र स्व सुंदर लाल का शव आज दोपहर बरसाती नाले में घटना स्थल से लगभग एक किमी नीचे मिला जिसे बमुश्किल ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस बल द्वारा नाले से निकाल लिया उल्लेखनीय है कि कल सोमवार देर शाम अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से होटल से घर को निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी खोजबीन की पर पता नही चला तो लौट गए। बाद में ग्रामीणों और परिजनों ने खोजबीन की तो बाइक एक बरसाती नाले में मिली लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया था।

आज सवेरे से परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ खोजबीन की तो तकरीबन दोपहर 12 बजे नाले में एक किमी दूर और नेशनल हाईवे से पांच सौ मीटर ऊपर बुरी तरह फंसे मृतक का शव मिला,जिसे पोस्टमार्टम के लिये नैनीताल भेज दिया गया मृतक के घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सरल मिलनसार स्वभाव का मनोज अविवाहित था परिवार में मां ,पांच भाइयों में चौथे नम्बर का मनोज अपने होटल के स्टाफ में भी काफी प्रिय था। इससे
पूर्व

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad