18 अक्टूबर स्टाफ रिपोर्टर श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में जनपद के थानों में व्यवसायिक मात्रा में पंजीकृत *Financial investigation* संपत्ति जब्तीकरण हेतु चिन्हित किये गये अभियोगों की समीक्षा करते हुये विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मादक पदार्थों की बिक्री कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर पंजीकृत 12 एन0डी0पी0एस0 एक्ट अभियोगों का चिन्हीकरण किया गया है।
समीक्षा के दौरान व्यवसायिक मादक पदार्थो में गिरफ्तार अभियुक्तों के तथा पारिवारिक सदस्यों/रिश्तेदारों एवं सहयोगियों के आय के श्रोतो तथा अवैध रूप से अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
उपरोक्त अभियोगों में चिन्हीकरण किये गये अभियुक्तों के पारिवारिक सदस्यों/रिश्तेदारों/ के आय के श्रोतो/व्यवसायों के बारे में खुफिया विभाग से भी जॉच कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में डॉ0 जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी/नोडल ऑफिसर, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी, भवाली, श्री संजीव तिवारी, निरीक्षक एल0आई0यू0, श्री धर्मवीर सोलंकी, एस0ओ0जी0 प्रभारी, हल्द्वानी, रीडर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल व उक्त अभियोगों के सभी विवेचक उपस्थित रहे।