हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल तथा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालद्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज लाखन मंडी चोरगलिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत में नशे के दुष्परिणामों से स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय जनता एवं युवाकों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। नुक्कड नाटक कार्यक्रम में रवि रोटी बैंक तथा साईं फाउंडेशन गैस गोदाम रोड मुखानी के द्वारा जनता एवं युवाओं को जागरूक करने हेतु स्वयं तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए। दोनों संस्थाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति, व युवाओं का नशे की तरफ आकर्षित होने के कारणों, माता-पिता तथा समाज की नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने में सहभागिता तथा युवाओं को पुनः समाज की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु नुक्कड़ मंचन की प्रस्तुति के माध्यम से जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले समस्त स्कूली बच्चों तथा साईं नशा मुक्ति केंद्र के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके द्वारा की गई जीवंत प्रस्तुति के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी स्कूली बच्चों तथा उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम तथा नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु पुलिस कार्यों में सहयोग करने के लिए अपील की गयी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में चलाये जा रहे इस मुहिम की स्थानीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की तहे दिल से प्रशंसा इस प्रकार के कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।