सुगम यातायात के तहत बदल रही नैनीताल पुलिस की तस्वीर
नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ अब सड़क मरम्मतीकरण का कार्य भी करा रही पुलिस
ब्रेकिंग हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के आदेशों के क्रम में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा अवरोध रहित सगम यातायात अभियान के तहत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं जनपद की यातायात व्यवस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों को जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज 7 अक्टूबर को विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात अवरोध रहित एवं दुर्घटना रहित बनाए रखने के उद्देश्य से गोला पुल के पास मुख्य मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी जिसके निदान हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था के सहयोग से सड़क का मरम्मतीकरण करवाया गया।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड में यातायात नियमों का उल्लंघन कर मुख्य मार्ग के किनारे खड़े वाहन जिनके कारण यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो रही थी का ट्रैफिक आई एप के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से लोग भी आश्चर्यचकित हैं इस कार्य की चौतरफा सराहना की जा रही हैl