हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की 117वी स्वर्णिम जयंती के अवसर पर पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अधीनस्थ पुलिस बल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ एवं पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई और इसे आज से ही क्रियान्वित करने की अपील की गई।
श्रीमान एस.एस.पी. महोदया द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों (ड्यूटी) का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही गई।
2 आज 02 अक्टूबर 2021 को एसएसपी नैनीताल महोदया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत मतदाताओं में जन जागरूकता बढ़ाने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से अधीनस्थ पुलिस बलों को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल महोदय द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण कर उनकी प्रतिमाओं मैं माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए साथ ही पुलिस बल को अपने आसपास के परिसर को स्वच्छंद एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ के साथ ही मतदाता दिवस की भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पुलिस विभाग में कार्यरत स्वच्छको को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये गए।