हल्द्वानी विशेष संवाददाता आज गॉधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर हल्द्वानी देवलचौड़ क्षेत्र के समस्त कॉग्रेस जन प्रदेश कॉग्रेस महासचिव श्री महेश शर्मा के नेतृत्व में रामलीला ग्राउंड पंचायत घर में एकत्रित होकर झण्डारोहण किया और पंचायत घर फूलचौड़ से देवलचौड़ तक प्रभातफेरी निकाली। तत्पश्चात् न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री टीकम दर्म्वाल के आवास पर एवं बेलबाबा फुटकुआ में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कॉग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रयाग भट्ट ने कि महात्मा गाँधी जी के आदर्शों व नीतियों को पूरी दुनिया मानती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार समाज में नफ़रत पैदा कर उनकी नीतियों के ख़िलाफ़ कार्य करती है।
प्रदेश कॉग्रेस महासचिव श्री महेश शर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश के किसानों को सम्मान दिया लेकिन बर्तमान सरकार चन्द उद्योग पतियों के हाथ की कठपुतली बन कर दोषपूर्ण कृषि विधेयक लाकर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। आज किसान एक साल से सड़कों पर है। सैकड़ों किसानों की जानें जा चुकी है लेकिन सत्ता के अहंकार में सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। महिला कॉग्रेस की महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती नीमा भट्ट ने कहा कि मैहगाई व गैस शिलेंण्डर की मार ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष श्री कुन्दन सिंह नेगी, श्री कुन्दन सिंह बोहरा, श्री खुशाल बिष्ट,प्रदीप नेगी, श्री टीकम दर्म्वाल, श्री गोबिन्द थापा, श्री पंकज जोशी, श्री निक्की दुर्गापाल, श्री चन्दन जुयाल, श्री पूरन सिंह खनी, श्री उमेश बधानी, श्री बालम बिष्ट श्री रविन्दर सिंह ज्ञानी, श्री करन मैहरा,श्री हरीश प्रशाद, श्री बिपिन परगाई, श्री ओमप्रकाश पाल,स.बब्बू, स.सुखबीर के अतिरिक्त सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तत्पश्चात् बेलबाबा फुटकुआ गुरूग्वारे में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभोज किया।
महेश शर्मा
प्रदेश कॉग्रेस महासचिव