हल्द्वानी। विशेष संवाददाता जिस बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटा आज बुजुर्ग होने पर उन्हें मोहताज कर देगा और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर देगा दो बुजुर्ग माता पिता की राम कहानी जो ओएनजीसी में जिम्मेदार पद पर बैठे अपने बेटे से मान सम्मान और जान बचाने के लिए पुलिस की शरण में जा पहुंचे हैं। मामला काठगोदाम क्षेत्र का है और पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की शिकायत गुजरात के अंकलेश्वर में ओएनजीसी से सेवा निवृत्त हुए 83 वर्षीय बुजुर्ग बहादुर राम आर्या ने काठगोदाम थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वे सेवा निवृत्ति के बाद काठगोदाम के देवखड़ी गांव में रहने लगे। यहां उनकी पांच बीघा जमीन थी। उन्होंने नौकरी के दौरान ओएनजीसी से ऋण लेकर यहां मकान बनाया। ताकि पत्नी पत्नी और परिवार के साथ वृद्धावस्था आराम से काट सकें। उनकी 78 वर्षीय पत्नी अक्सर बीमार रहती है। उनका एक बेटा ओएनजीसी देहरादून में महाप्रबंध पद पर तैनात है।
मामले की शिकायत गुजरात के अंकलेश्वर में ओएनजीसी से सेवा निवृत्त हुए 83 वर्षीय बुजुर्ग बहादुर राम आर्या ने काठगोदाम थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वे सेवा निवृत्ति के बाद काठगोदाम के देवखड़ी गांव में रहने लगे। यहां उनकी पांच बीघा जमीन थी। उन्होंने नौकरी के दौरान ओएनजीसी से ऋण लेकर यहां मकान बनाया। ताकि पत्नी पत्नी और परिवार के साथ वृद्धावस्था आराम से काट सकें। उनकी 78 वर्षीय पत्नी अक्सर बीमार रहती है। उनका एक बेटा ओएनजीसी देहरादून में महाप्रबंध पद पर तैनात
बहादुर राम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका बेटा, उसकी पत्नी और शादी शुदा बेटी उन्हें पिछले कई वर्षों से उनके व बीमार पत्नी को शारीरिक तथा मानसिक रुप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं। बेटा माता पिता के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। वर्ष 2016 में उसने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की थी और उनके के कान व गले से सोने के जेवरात उतार कर दोनों को रात में धक्का मार कर घर से बाहर नकल दिया था, फिर भी दोनों ने यह सोच कर कुछ नहीं कहा कि शायद बेटा भविष्य में सुधर जाएगा। लेकिन अब बेटा, उसकीपत्नी और उसकी बेटी का दुर्व्यवहार व मारपीट दोनों वृद्धों के साथ चरम सीमा पर पहुँच चुकी है
बुजुर्ग ने बताया है कि उनके पास ग्राम देवखड़ी में चार बीघा जमीन है। इसमें दो बीघा जमीन की रजिस्ट्री उनके बेटे ने उन्हें डरा धमका व जान से मारने की धमकी देकर अपने नाम करवा ली। जिसमें कुछ हिस्से में इसने अपना मकान बना लिया है और अब बाकी शेष बची जमीन को भी हमें मारपीट कर डरा धमकाकर अपने नाम से कराने की कोशिश कर रहा है ।
बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने ऋण लेकर जो मकान बनाया था उस पर भी बेटे ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और माता पिता को वहां से बेदखल कर दिया। है। उसकी विवाहित बेटी व पत्नी उनके साथ अक्सर मारपीट व गाली गलौच करती हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि उनका अपना मकान है लेकिन संतान उन्हें अपने ही घर से बेदखल करना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि हार कर मैं अपने बड़े बेटे के अपनी समस्त चल अचल संपति से बेदखल कर रहरा हूं। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाई जाए। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर बेटा, बहू और उनकी बेटी के खिलाफ देर रात आईपीसी की 323,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी। प्रकरण की जांच काठगोदाम के सब इंस्पेक्टर फिरोज आलम को सौंपी गई है। बरहाल आज की नई पीढ़ी जिस तरह वृद्ध लोगों की अनदेखी कर रही है आने वाले समय में चिंता का विषय बनता जा रहा हैl