नजूल नीति पर फैसला ऐतिहासिकः रामपाल

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। नजूल भूमि पर मालिकाना हक का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पारित होने पर रूद्रपुर के प्रथम नागरिक मेयर रामपाल सिंह ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूरी कैबिनेट का रूद्रपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। मीडिया को जारी बयान में मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि पिछले चार दशक से रूद्रपुर की जनता नजूल भूमि पर मालिकाना हक का सपना दे देख रही थी। भाजपा सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस सपने को साकार किया है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नजूल भूमि का मसला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका था कानूनी अड़चनों के चलते यह मुद्दा लगातार पेचीदा होने से नजूल भूमि पर बसे लोग कई वर्षों से निराशा का सामना कर रहे थे। लोगों की उम्मीद टूटने लगी थी। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी की मजबूत इच्छा शक्ति के चलते यह बहुप्रीक्षित मांग पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। रूद्रपुर वासियों के हित में यह ऐतिहासिक फैसला है इस फैसले से न सिर्फ चार दशक पुरानी समस्या का समाधान हुआ है बल्कि हजारों परिवारों को एक कलंक से भी छुटकारा मिला है। चालीस साल से भूमि पर काबिज होने के बावजूद नजूल भूमि पर बसे लोगों को प्रशासन अतिक्रमणकारी ही मानता था, आये दिन अतिक्रमण के नाम पर नजूल भूमि पर बसे लोगों को प्रताड़ित होना पड़ता था। अब रूद्रपुरवासियों को इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा। मेयर रामपाल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ ही वह स्वयं मेयर निर्वाचित होने के बाद इस मसले को लेकर लगातार शासन स्तर पर प्रयास कर रहे थे, उन्होंने खुद भी यह संकल्प लिया था कि जब तक नजूल भूमि के मसले का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह अपने आफिस में मेयर की कुर्सी पर न बैठकर साधारण कुर्सी पर बैठकर ही काम करेंगे। अपने इस संकल्प को वह भूले नहीं थे। आखिरकार रूद्रपुर वासियों का संघर्ष रंग लाया है और रूद्रपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। मेयर ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मजबूत इच्छा शक्ति और विकास परक सोच से ही संभव हुआ है। उन्होंने ऐतिहासिक फैसले के लिए रूद्रपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री धामी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत समेत सभी कैबिनट मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad