रामनगर विशेष संवाददाता रामनगर रिसोर्ट में 22 व 23 सितंबर की रात्रि को रामनगर मोहन बार्डर पर स्थित एक रिसोर्ट में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल , अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस सहायक पुलिस अधीक्षक रामनगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल जनपद नैनीताल टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए रिसोर्ट मैंगो ब्लूम स्पा रिसोर्ट में छापेमारी कर अनैतिक कार्य करते हुए 01 युवक तथा 05 युवतियों को गिरफ्तार किया गया जब कि एक युवक मौके से फरार हो गया । उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्याः- 553/2021 धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी टीम:- उ0नि0 लता विष्ट दृएन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल- उ0नि0 श्री भगवान महर कोतवाली रामनगर
कानि0 किशन सिह-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल ,
म0का0 नीतू चन्दोला- एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल
म0का0 कुसुम बिष्ट- एन्टी हयूमैन ट्रैफिंकिंग सैल ,
कानि0 रिजवान अली-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल
कानि0 ललित आगरी कोतवाली रामनगर
कानि0 सतीश पन्त कोतवाली रामनगर
कानि0 संजय दोसाद कोतवाली रामनगर
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
(1) अभियुक्ता निवासी मौ0 पटयाली सराय नई सराय थाना जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
(2) अभियुक्ता निवासी सबलपुरा रोड जैतपुरा मोहल्ला बहराडे अलवर राजस्थान
(3) अभियुक्ता निवासी कालोनी काडारोड दुर्गापुर वर्धमान पश्चिमी बंगल हाल निवास भजनपुरा मार्केट के पास लक्ष्मी नगर नई दिल्ली,
(4) अभि0 निवासी करन विहार त्-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली
(5) अभियुक्ता निवासी अनुपसेर निकट सुनई बुलन्दशहर उ0प्रदेश
(6) अभियुक्ता निवासी विजय बिहार सैक्टर 05 रिढाला दिल्लीl