लाल कुआं में एसएसपी नैनीताल संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी करते हुए
लाल कुआं स्टाफ रिपोर्टर *श्रीमति प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस नैनीताल महोदया के द्वारा आज दिनांक 21-09-2021 को कोतवाली लालकुआं परिसर में गणमान्य एवं सम्भ्रांत/वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं एवं जन शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान काफी लोगों के द्वारा अपनी निम्न समस्याओं एवं शिकायतों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के सम्मुख रखा गया जिनका तत्काल मौके पर ही निस्तारण किये गये।*
1- जनसवांद के दौरान के उपस्थित सम्मानित जनता के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय को अवगत कराया गया वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ी रही नशे की प्रवत्ति को देखते हुये क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अकुंश लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवही करने हेतु अनुरोध किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा उपस्थिति समस्त जनता को बताय कि नैनीताल पिलस द्वारा नशे की अवैध तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्व लगातार नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जनपद एवं थाना स्तर पर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु ए0डी0टी0एफ0 टीम का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की गोपनीय सूचना देने हेतु हेल्प लाइन नम्बर 7519051905,9719291929 जारी किया गया यदि कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास नशे की तस्करी व बिक्री करता है तो उसकी सूचना तत्काल उपरोक्त जारी हेल्प लाईन नम्बर पर देने का कष्ट करें ताकि उनके विरूद्व तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनता से साईबर ठगी होने के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये बताया यदि कोई भी व्यक्ति आपसे किसी प्रकार की ठगी करता या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 व जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बर 8171200003 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करने के हेतु जनता को जानकारी एवं जागरूक किया गया।
3- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के बारे में उपस्थित सभी महिला को जागरूक करते हुये बताया कि गोरा शक्ति ऐप को अपने मोबाइल में डाउन लोड कर महिलाएं अपनी शिकायतो को गोरा शक्ति ऐप के माध्यम से कर सकती है तथा उक्त ऐप में अधिकारियों व जांच अधिकारियों के सभी मोबाइल नम्बर भी प्राप्त किये जा सकते हैं ऐप के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को निःसंकोच व तत्काल वीडियो, ऑडियो एवं टैक्स के माध्यम से भी आप मैसेज कर अपनी शिकायतों को दर्ज करवा सकते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जानकारी व जागरूक किया।
4- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जनता ,द्वारा जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिये जाते उनकी तत्काल रिसीव देकर शिकायती प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
5– जनसवांद के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनता को देवभूमि एक्ट के 16 मुख्य बिन्दुओं के बारे में अवगत कराया कि आप देवभूमि उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप किस-किस प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
1- शिकायत पंजीकरण,2- सर्च स्टेटस,3- अपनी एफ0आई0आर0 देख सकते हैं 4- किराएदार/ पी0जी0 सत्यापन अनुरोध,5- कार्यक्रम/प्रदर्शन अनुरोध, 6- कर्मचारी सत्यापन ,7- जुलूस अनुरोध, 8- हड़ताल अनुरोध, 9- घरेलू सहायता का सत्यापन,10- साइबर क्राइम शिकायत पंजीकरण,11- गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण,12- खोई संपत्ति पंजीकरण,13- पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट,14- किसी प्रकार की समस्या खाने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन खोजें, 15- टेलीफोन डायरेक्टरी,16- आपातकालीन सहायता आदि के बारे में बताया गया।
6- जनता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यह रखी गई कि वर्तमान समय में वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग की जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है अतः उक्त संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्र की उपस्थित जनता को आश्वासन दिया गया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत समय-समय पर वाहन चेकिंग की जाएगी जिसमें ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
7- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनता को Traffic Eyes App के बारे में जागरूक करते हुये बताया कि उक्त app के माध्यम से यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी शिकायत app के माध्यम के माध्यम से की जा सकती है जिसका डिजिटल चालान किया जा सकता है और उल्लंघन कर्ता online के माध्यम से अपने चालान का भुगतान किया जा सकता है इस प्रकार आपके सहयोग से भी सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात का उल्लंघन कर रहे व्यक्ति का चालान किया जा सकता है।
8- इसके अतिरिक्त जनसवांद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा जनता को public app के बारे में भी विस्तार से बताया गया कि क्षेत्र में हो रहे किसी भी प्रकार के अपराधों की शिकायत आप public app के माध्यम से कर सकते हैं।
उक्त जनसवांद में उपस्थित गणमान्य एवं संभ्रांत/वरिष्ठ नागरिकों तथा महिला संगठन व समाज सेवियों के द्वारा समय-समय पर उक्त जन संवाद कार्यक्रम कराये जाने का अनुरोध करते हुये जनसवांद कार्यक्रम की व उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई। जनसवांद के दौरान श्री सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लाल कुआं, श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं श्री रोहताश सागर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लालकुआं आदि मौजूद रहे