उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जिस वक्त स्कूल परिसर में ही एक छात्र की अचानक मौत हो गयी। अचेतावस्था में आनन फानन में छात्र को हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी छात्र की मौत को संदिग्ध मान रहें हैं। विवरण के मुताबिक गदरपुर सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ के छात्र की स्कूल परिसर में ही मृत्यु हो गई बच्चे को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उपेंद्र रावत ने जानकारी दी की सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा एक बच्चे को अचेत अवस्था में लाया गया जब उसकी गहनता से जांच की गई तो मृत्यु हो चुकी थी। लेकिन फिर भी लगभग 20 मिनट तक उसे सीपीआर भी दिया गया लेकिन उसकी बच्चे की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी थी पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है उसके पंचायत ही आगे की कार्रवाई की जाएगीl
गदरपुर पुलिस के मुताबिक बच्चे की मृत्यु हुई है और मामला संदिग्ध लग रहा है स्कूल परिसर के सीसीटीवी को कब्जे में लेकर हर पहलू से जांच की जाएगी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पंचायत पता चल पाएगा की मृत्यु का कारण क्या है बरहाल स्कूल परिसर में छात्र की मौत से हड़कंप मच गया हैl