बिग ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: प्यार, मुलाकातें, मोहब्बत, शादी !उसके बाद पैरों तले जमीन खिसक गई…!! सनसनीखेज स्टोरी@

खबर शेयर करें -

!!


उधम सिंह नगरl बहुत पुराना गाना की याद आ जा रही है ‘प्यार में बड़े धोखे हैं यह कई दशक पूर्व गाना काफी चला था परंतु अब फेसबुक में रोज-रोज तथाकथित युक्तियों के द्वारा कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं उसके बावजूद भी लोग फंसते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद के बाजपुर का मैं सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है डिजिटल युग में फेसबुक का प्यार हावी है। लोग बिना देखे एक-दूसरे के प्यार में पागल हो रहे है। ऐसे में कई लोग धोखे का शिकार होते है। इससे पहले भी फेसबुक पर प्यार के कई किस्से सामने आ चुके है लेकिन युवा पीढ़ी नहीं मान रही है और रोज कोई ना कोई मामला प्रकाशित में आ रहा है। अब ऐसा ही मामला के बाजपुर में आया है। जहां एक युवक ने पंजाब की युवती से बात की।

धीरे-धीरे युवक पर प्यार का खुमार छा गया फिर क्या था युवक ने विवाह का प्रस्ताव रखा तो उधर से भी हां हो गई। फिर तो युवक खुशी से उछल पड़ा लेकिन शादी के बाद युवती घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। तब उसे फेसबुकिया प्यार का अहसास हुआ। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो युवती की तलाश की जा रही है।पंजाब की रहने वाली है महिलाऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के ग्राम हुलसनगंज क्षेत्र की है। जहां सुखविंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह ने एक तहरीर देते हुए लिखा है कि ग्राम सुन्नी थाना मालपुर तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर हाल निवासी ग्राम बैसतानी थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर पंजाब निवासी गुरिंदर कौर पुत्री मलकीत सिंह से फेसबुक पर दो साल पहले उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच चैट शुरू हुई तो दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर की। मोबाइल पर बातों-बातों पर उसे गुरिंदर कौर से प्यार हो गया।बाजपुर आकर की शादी कीl

अब पीडि़त का आरोप है कि महिला ने खुद ķको अविवाहित बताते हुए सुखविंदर से विवाह करने की हामी भर दी। बकायदा महिला खुद पंजाब से बाजपुर आ गई और सिक्ख रीति-रिवाज से 21 नवंबर 2020 को गुरुद्वारा साहिब बहादुरगंज बाजपुर में विवाह कर लिया। इसके बाद 14 दिसंबर 2020 को रजिस्ट्रार कार्यालय बाजपुर में विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया गया। पीडि़त का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद गुरिंदर कौर फोन पर किसी से काफी समय तक बात करने लगी।जब उसने इस बार में पूछा तो वह टाल-मटोल कर देती।….

विगत 22 जनवरी 2021 को रात गुरिंदर कौर चार तोला सोने के चैन, अंगूठी,दो चूडिय़ां व 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। जब वह घर पर नहीं मिली तो उसके मोाबाइल पर फोन किया लेकिन उसका नंबर बंद आया। इसके बाद युवक खोजबीन करते हुए गुरिंदर कौर के पते पर पंजाब पहुंच गया।पूछताछ के दौरान 20 मार्च 2021 को पता चला कि गुरिंदर कौर पूर्व से ही विवाहित है। तो युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब न्यायालय के आदेश के बाद गुरिंदर कौर के खिलाफ धारा 420 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है गौरतलब है कि फेसबुक से रोज कई युवक युक्तियों के जाल में फंसते जा रहे हैं अब देखना होगा पुलिस के हत्थे चढ़ती है कि नहींl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad