उधम सिंह नगर विशेष संवादता जनपद के काशीपुर में आज डीआईजी कुमायूँ रेंज डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा डीआईजी कुमाऊ का पद ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार जनपद ऊधमसिंहन नगर के कस्बा काशीपुर में जनता एवं सम्मेलन,प्रेस वार्ता की गयी । जिमसें उनके द्वारा जनता की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना गया तथा उनका निराकरण करने हेतु अपने अधीनस्थों (पुलिस ) को दिशा निर्देश दिये गये ।काशीपुर अपने आप में एक बहुता बडा क्षेत्र है जिसमें फलायर ओवर/ यातायात की समस्याओं के समाधान हेतु डिवाडर,कटस,पार्किग की गहनता से निरीक्षण कर जनता को बेहतर/ व्यवस्थित यातायता व्यसथा प्रदान की जाय । बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाय । तथा कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का पालन किया जाये ।आम जनमानस की समस्याओं के निराकण हेतु प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक थाना क्षेत्र में मुख्य स्थानों पर थाना दिवास मनाया जायेगा जिमसें राजपत्रित स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे । नशे की रोकथाम हेतु पूर्व से ही अभियान लक्ष्य नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशे के बडे माफियाओं का गैंग बनाकर उनपर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाय और एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाये ।पुलिस महानिदेश,उत्तारखण्ड, द्वारा जारी निर्देशों का कडाई से पालन किया जाये, जो भी अधिकारी यदि किसी जनता के व्यक्ति का फोन नहीं उठाता है तो उसके विरुध शख्त कार्यवही की जायेगी ।