नैनीताल (नैनीताल कार्यालय )lउत्तराखंड का पर्व मां नंदाष्टमी का पर्व आज मनाया जा रहा है देर रात तक मूर्ति निर्माण के बाद आज भगवती प्राण प्रतिष्टा के बाद भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान हो गई। और भक्तों के दर्शन के लिए द्वार खोल दिया गया है प्रथम बार में 50-50भक्ति दर्शन करेंगेl विवरण के मुताबिक आज प्रातः
3 बजे से पूजा आरंभ हो गई जो 5:30 बजे तक चली पंडित आचार्य भगवती प्रसाद जोशी सहायक पंडित घनश्याम जोशी व दीप जोशी ने पूजा अर्चना कर माता के दरबार को भक्तों के लिये द्वार खोल दिया और पूजन कार्यक्रम शुरु किया गया।
माँ के दर्शनों के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुँचना शुरु हो गया रामसेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी”मंटू” के मुताबिक माँ के प्रति लोगों की आस्था और बड़ी है लोग कोविड़ नियमों का पालन करते हुवे माँ के दर्शन कर रहे हैं।
मंदिर समिति ने लोग सुरक्षित रहें परिसर में अत्यधिक भीड़ ना लगे इसके लिये 50-50 करके श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है जो श्रदालु माँ के दर्शनार्थ मंदिर में पहुँच रहे हैं उनको आशिर्वाद स्वरुप माँ नंदा-सुनंदा का कैलेंडर भी दिया जा रहा है।
सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहकर माँ के दर्शन कर सकें इसको ध्यान में रखते हुवे तल्लीताल,मल्लीताल, रामसेवक सभा प्रांगण व चाटपार्क भोटिया मार्केट में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जिसके जरिये भी भक्त धार्मिक अनुष्ठान देख पा रहे हैं।
स्मरणीय कि विश्व पर्यटन नगरी नैनीताल सहित पूरे अंचल में माँ नंदा-सुनंदा कुल देवी के रुप में पूज्य हैं लोग इस विपरीत समय में माँ से सभी की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं ये महोत्सव माँ के प्रति भक्तों की अगाध श्रद्धा का प्रतीक है। यहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैl श्रद्धालु पूरे वर्ष मां के महोत्सव के दिन के लिए पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैंl