हल्द्वानी विशेष संवाददाता ज्योलीकोट नैनीताल आज रविवार को अपराह्न दो बजे बाद हुई मूसलाधार वर्षा में मुख्य बाजार में स्थित विनोद जेम्स की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में पीछे पहाड़ी से आये मलवे और पानी ने दुकान की पक्की दीवार को तोड़ दिया पानी के तेज बहाव के साथ दुकान का अधिकांश माल बह गया औऱ पूरी दुकान मलवे से भर गई गनीमत थी कि दुकानदार भोजन करने के लिए घर गया था।दुकान में 1लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है।वही मुख्य बाजार के समानांतर निरीक्षण भवन मोटर मार्ग में बंद नालियों और कलवर्ट से पानी की निकासी न होने से ज्योलीकोट मुख्य बाजार में हाइवे नाले में तब्दील हो गया,उक्त पानी ने भुवन कुमारी के “कॉटेज” परिसर के मार्ग आंगन को काफी नुकसान पहुँचाया एक घण्टे ज्यादा समय तक हुई तेज वर्षा में एक बार तो बादल फटने के एहसास करा दियाl जागरूक नागरिक ने प्रशासन से जांच की मांग की है कि किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी और बाल बाल बहुत बड़ी घटना होते-होते टल गई है जांच की मांग की हैl