नैनीताल स्टाफ रिपोर्टर विकासखंड बेतालघाट जिला नैनीताल के ग्राम धारी मैं खनन माफियाओं द्वारा क्रेशर खुलवाने की कोशिश की जा रही थी जिसका जनता ने पुरजोर विरोध किया जनता का कहना है कि हमें कोई अन्य रोजगार दें 20 लोगों के फायदे के लिए यह खनन कार्य कराया जाए l
जबकि जनता ने पूर्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया परंतु उसका विज्ञापन का संज्ञान लेते हुए विभागीय कर्मचारियों द्वारा क्रेसर की सर्वे की जा रही है जबकि जन सरकार का कहना है सरकार जनता की है और जनता के कार्यों को पहले महत्त्व दिया जाएगा पलायन रोकने के लिए कृषि को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है उसके उपरांत कृषि योग्य जमीन में जबरदस्ती क्रेशर खुलवाया जा रहे हैंl इससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष ह उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में क्रेशर खोलने नहीं दिया जाएगाl