देहरादून विशेष संवाददाता प्रदेश के तेज तरार नए मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया सुबह ठीक दस बजे सचिवालय पहुंचे संधू ने कार्यभार ग्रहण किया आश्चर्यचकित बात थी कि कई अफसर व कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे स्मरणीय है कि सोमवार को 1988 बैच के आईएएस एसएस संधू को प्रदेश के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली थी पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है मुख्य सचिव कार्यालय में पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने एसएस संधू को चार्ज सौंपा इस अवसर पर शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए मुख्य सचिव को बधाई दी। गौरतलब है कि अभी तक एसएस संधू केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उत्तराखंड आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की और अब उन्होंने विधिवत रूप से सचिवालय में अपना कामकाज संभाल लिया हैl