के डीजीपी अशोक कुमार के प्रयासों से ऊधमसिंह नगर के पुलिसकर्मियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। जिसमें जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सिविल लाइन स्थित वाहेगुरु डायनोस्टिक सेंटर में स्वास्थ्य जांच पर केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना स्कीम के तहत लाभ मिल सकेगा। स्मरणीय है कि डीजीपी अशोक कुमार रुद्रपुर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सिविल लाइन स्थित वाहेगुरु डायगनोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया।जिसमें डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा वाहेगुरु डायगानोस्टिक सेंटर के संचालक व मेडिसिटी अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ. दीपक छाबड़ा से पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य जांच में सीजीएचएस के रेट पर जांच करने का आग्रह किया गया। जिसको स्वीकारते हुए डाॅ. दीपक छाबड़ा ने आगामी मंगलवार से सभी पुलिसकर्मियों के लिए सीजीएचसी के रेट पर टेस्ट करने की बात कही। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने लैब का निरीक्षण किया और उच्च तकनीकों के साथ लगाई गई मशीनों व जांच आदि संबंधित जानकारी भी ली।जानकारी देते हुए मेडिसिटी अस्पताल के डायरेक्टर व लैब के संचालक डाॅ. दीपक छाबड़ा ने बताया कि वाहेगुरु डायग्नोटिक सेंटर के द्वारा शहरवासियों को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की जांच की सुविधा दी जा रही है। वहीं प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार के आग्रह को स्वीकारते हुए लैब में पुलिसकर्मियों की जांच सीजीएचएस के रेट पर की जायेंगी, जोकि मंगलवार से शुरु हो जायेंगी। डाॅ. छाबड़ा ने बताया कि मैक्स लैब के सहयोग से वाहेगुरु डायग्नोस्टिक सेंटर में टेस्ट किये जा रहे हैं। वहीं 90 प्रतिशत तक जांच रुद्रपुर शहर में हो जा रही हैं, जिसके चलते अब लोगों को बाहर जाकर जांच नहीं करानी पड़ेगी।इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार की धर्मपत्नी अलकनंदा अशोक, पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी रुद्रपुर ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, एसपी सिटी काशीपुर प्रमोद कुमार, सीओ सिटी रुद्रपुर अमित कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।