*निर्मला बनी आप की हल्द्वानी महानगर महिला अध्यक्ष और गीता जीना शहर महिला उपाध्यक्ष* हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर उत्तराखण्ड : मिशन-2022 फतह करने को चल रहे आम आदमी पार्टी के अभियान को लेकर पार्टी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं जिसके चलते मंगलवार 29 जून को खंडेलवाल भवन, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल रावत एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री समित टिक्कू के नेतृत्व में 60 महिलाओं के साथ लगभग 100 लोगों ने अन्य पार्टीयों की विचारधारा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल रावत एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री समित टिक्कू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पार्टी से जुडे नए सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री समित टिक्कू एवं अन्य आप नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकारें रही हैं जिन्होंने केवल चुनावी वादे कर उत्तराखंड की जनता को केवल छलने का काम किया है। आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब यहां राजनैतिक बदलाव चाहती है जो राज्य का विकास, युवाओं को रोजगार, बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं आम जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधाऐं दे सके। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प बनकर उभरी है तथा आप को मजबूती देने के लिए कई लोग पार्टी से जुडने के लिए आगे आ रहें हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं। सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है, भाजपा हो या कांग्रेस दोनों की सरकार ने उत्तराखण्ड का विकास का पहिया जाम करके रख दिया है। कोविड काल में भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते व्याप्त मंहगाई ने हर किसी की कमर तोडकर रख दी है। कार्यक्रम के अन्त में सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्रीकांत खंडेलवाल, दीप पांडे, पुष्कर बिष्ट, रमेश कांडपाल, त्रिलोचन जोशी, प्रदीप बेलवाल, मनोज नेगी, खीम सिंह बिष्ट, एम के शर्मा, देवेश, मोहन चन्द्र कांडपाल, निर्मला, गीता जीना, योगेश, आमिर खान, रोहित सागर, जमुना शर्मा, सुनीता आर्या, कमला बिष्ट, हेमा बिष्ट, गंगा देवी, लीला देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, दीप्ती गोस्वामी, ललिता साहू, आशा देवी, तुलसी देवी, दीपा दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।