रूद्रपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को गावा राईस मिल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में देवभूमि माया संपादक अशोक गुलाटी cao कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, जिला महामंत्री सुशील गावा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी शर्मा महामंत्री राजीव कामरा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करते हुए उन्हें कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की गयी। साथ ही पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है। खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम मीडिया कर्मी बखूबी कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है। कोरोना संकट के इस दौर में मीडिया कर्मियों ने भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जो रिपोर्टिंग की है वह सराहनीय है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मीडिया के बिना समाज अधूरा है। कोरोना काल में रिपोर्टिंग करते हुए कई पत्रकारों ने भी जान गंवाई हैं। कोरोना संक्रमण से जिन पत्रकारों की मौत हुई है उनके परिजनों को प्रदेश सरकार द्वारा दस लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
कांग्रेस जिला महामंत्री सुशील गावा ने कहा कि पत्रकारों ने कोरोना काल में कर्मवीर योद्धाओं की तरह काम करके समाज को जागरूक करने के साथ साथ शासन प्रशासन की खामियां को जनता के सामने लाकर सरकार को जगाने का काम किया है। मीडिया से सजग प्रहरी की भूमिक निभाकर सरकार को समय समय पर उसकी जिम्मेवारी का अहसास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने सरकार से कोरोना काल में कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे पत्रकारों का बीमा कराने और उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में अन्य लोगों के साथ साथ मीडिया से जुड़े लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। संकट के इस दौर में कई पत्रकार बेरोजगार हो गये हैं उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकारों को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता देनी चाहिए।