


बनबसा (चंपावत)। जनपद में अग्निसुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों के अनुपालन में फायर स्टेशन टनकपुर की टीम एवं AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) द्वारा होटल व रेस्टोरेंटों का संयुक्त रूप से गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का नेतृत्व FSSO अमर सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान टीम ने होटल व रेस्टोरेंट परिसरों में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता, उपलब्धता एवं सुरक्षा मानकों की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों को पर्याप्त जल व्यवस्था सुनिश्चित करने, अग्निशमन यंत्रों के सही संचालन की जानकारी देने के साथ-साथ आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जिन होटल व रेस्टोरेंटों में अग्निशमन व्यवस्था अधूरी अथवा मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई, उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक अग्निशमन उपकरण तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जन-सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों की अवहेलना करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस सक्रिय एवं सराहनीय पहल से न केवल होटल-रेस्टोरेंट संचालकों में जागरूकता बढ़ी है, बल्कि आमजन की सुरक्षा को लेकर भी भरोसा मजबूत हुआ है। अग्निसुरक्षा को लेकर किया गया यह संयुक्त निरीक्षण जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।